Breaking

Thursday, July 22, 2021

अंबेडकर नगर

 अंबेडकर नगर सहायक निदेशक मत्स्य विभाग अंबेडकर नगर वित्तीय वर्ष 2020-21 राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत निजी होम पर तालाब निर्माण हेतु निदेशालय से आवंटित लक्ष्य 6.25 हेक्टेयर के सापेक्ष से 0.500 हेक्टेयर पर अनुसूचित जाति हेतु निदेशालय से आवंटित लक्ष्य 1.50 हेक्टेयर पर जिसके पास न्यूनतम  0.2 हेक्टेयर यानी कि 16 बिस्वा जमीन उपलब्ध है वह साडे ₹8.50 प्रति हेक्टेयर की दर से ऑनलाइन आवेदन कर लाभ ले सकता है सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों को 40% एवं अनुसूचित जात के लाभार्थियों को 60% तक के शासकीय सहायता दिलाई जाएगी जिस लाभार्थी के पास निजी जिस पर कोई विवाद ना हो भूमि उपलब्ध हो वह बैंक में बंधक ना हो आज तक शर्ते भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार होनी चाहिए लाभार्थी चयन का कार पहले आओ पहले पाओ के अनुसार होगा सभी इच्छुक लाभार्थी द्वारा विभागीय पोर्टल  fymis.upsdc.gov.in पर दिनांक 24 जुलाई 2021 से 7 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है अंध विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य अंबेडकर नगर के किसी भी कार्दिवस अथवा टोल फ्री नंबर 1801805661 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है यह सारी जानकारी सहायक निदेशक मत्स्य अंबेडकरनगर डॉ पूजा गौतम ने दिया और बताया कि जो भी अभ्यर्थी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह अपने समस्त का जाति प्रमाण पत्रों के साथ 24 जुलाई से 7 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इस योजना में सभी को लाभ दिलाया जाएगा।

No comments: