अम्बेडकरनगर। टाण्डा विधायक संजू देवी ने उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े 4 वर्षों की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार हेतु संगठन के दिशा निर्देश पर आज टाण्डा विधानसभा हँसवर मण्डल के साबुकपुर सेक्टर में बूथ संख्या 228 जल्लापुर बूथ संख्या 225 सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
बताते चलें कि साबुकपुर में आज टाण्डा विधायक संजूदेवी ने भाजपा के बरिष्ठ नेता श्रम प्रकोष्ठ राम सूरत मौर्या, सेक्टर के पंकज सिंह, प्रमोद पांडे, ऋषि सिंह, दुर्गा सिंह, देवसरन, हरिश्चंद्र मौर्या, विक्की के साथ पत्र वितरण कर लोगो को सरकार द्वारा किये गए कार्यों के क्रम में बताया कि दाई का पूरा ब्रह्मबाबा नाले तक सम्पर्क मार्ग 31 लाख की लागत, जल्लापुर से भैशिया गांव तक लेपन कार्य 29 लाख 91 हजार से, साबुकपुर से बसाहिया सम्पर्क मार्ग 700 मीटर 40 लाख 47 हजार की लागत से, जल्लापूर बूथ अध्यक्ष बृजभूषण के घर से श्रीचंद चौहान के घर तक रबरमोड इंटरलॉकिंग का 7लाख 26 लाख की लागत से दिया गया। और इसी तरह प्रयास पूरे विधानसभा सभा मे किया गया।
संजूदेवी ने बताया भाजपा सरकार में शिक्षा का क्षेत्र हो या आवागमन सहित किसानों के हित मे बड़े बड़े काम कर समाज को भयमुक्त करने का काम करने के लिए माफियाओं पर अंकुश लगाने का काम किया है। अपने इस कार्यकाल में हमारा प्रयास रहा कि किसी का भी निधन इलाज के अभाव में ना हो इसके लिए जहां मोदी सरकार ने आयुष्मान कार्ड जनता को दिया वही मुख्यमंत्री कोष से बड़ी संख्या में लोगो के इलाज हेतु पत्र लिखकर उन्हें राहत पहुचाने का काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आक्सीजन प्लांट के साथ सरकारी अस्पताल टाण्डा में विधायक निधि से पांच लाख रुपये से संसाधन मुहैया कराने का काम किया गया, ताकि लोगो को इधर उधर भटकना ना पड़े, राम सूरत मौर्या ने कहा कि सरकार हर स्तर पर जनता के प्रत्येक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। जिसे पूरा कराने के लिए हर विभागों को सीधे जनता से जोड़ने के लिए समय समय पर सरकारी कार्यक्रम भी करवा कर लोगो को जानकारियां देने का काम कर रही है
No comments:
Post a Comment