news बसखारी अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के किछौछा में लगभग एक वर्षों से अपने प्रेमी के साथ रह रही कलयुगी मां को बसखारी पुलिस के सहयोग से उसके बच्चों से मिलवाया। खीरी लखीमपुर निवासी महिला सुशीला श्रीवास्तव (40) अपने तीन बच्चों और पति के साथ पंजाब के लुधियाना में रहकर जीवन यापन कर रही थी कि 18 जनवरी 2018 को उसके पति उद्देश्य श्रीवास्तव की मौत हो गई। मौत के बाद सुशीला अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए एक कंपनी में काम करने लगी। उसी कंपनी में अम्बेडकरनगर के बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा निवासी राजेश उर्फ गब्बर पुत्र हरिश्चंद्र भी नौकरी कर रहा था।
 |
पुलिस ने माँ को किया बच्चों के हवाले |
बतााते चले कि कुुुछ दिन पहले से ही दोनो के बीच प्रेम प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। उसके बाद सुुशीला अपने बच्चों को छोड़कर प्रेमी राजेश के साथ फरार हो गयी। तथा कुछ दिन पूर्व दोनों बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा में पति पत्नी की तरह साथ रहने लगे। इस दौरान प्रेमी राजेश ने सुशीला से दूरी बनाना शुरू किया तो सुशीला का राजेश से मोह भंग होने लगा तथा दो दिन पूर्व सुशीला ने अपने पुत्र के मोबाइल नंबर पर फोन कर किछौछा में होने की जानकारी दी। उसी नंबर के सहारे कलयुगी मां के दोनों पुत्र ढूंढते हुए रविवार को बसखारी थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई। जिस पर बसखारी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राजेश के घर से सुशीला को बरामद कर बच्चों से मिलवाया। कुछ देर बाद सुशीला ने प्रेमी राजेश के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से इनकार किया तो पुलिस ने उसके बच्चों के सुपुर्दगी में सुशीला श्रीवास्तव को सौंप दिया। वही दोनों बच्चे सचिन व अरुण अपनी मां को पाकर फूले नहीं समा रहे थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि महिला को उसके बच्चों को सुपुर्द कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment