सुल्तानपुर। जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर ब्लाक में जनकल्याण मेले के दौरान हुए बवाल में पूर्व राज्यसभा सांसद व कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना समेत दर्जनों समर्थकों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद कांग्रेस सड़कों पर है । प्रदेश सचिव व प्रभारी मो०अनीस खां की मौजूदगी व जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा व शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन की अगुवाई में सैकड़ों कांग्रेसियों ने सड़क पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र सौंपा ।
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते कांग्रेस कार्यकर्ता |
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल से न्याय की गुहार लगाई । गुरुवार को सुबह कांग्रेस कमेटी में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी इकट्ठा हुए । कार्यालय से झंडा बैनर लेकर जुलूस की शक्ल में जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां जिलाधिकारी के प्रतिनिधि मजिस्ट्रेट विधेश कुमार को राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र सौंपा ।
विरोध प्रदर्शन करते कार्यकर्ता |
यहां जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा प्रतापगढ़ के सांगीपुर ब्लॉक में घटी घटना बेहद गंभीर है । यह भाजपा व संघ की द्वारा की गई सुनियोजित साजिश का हिस्सा है । देर से पहुंचे सांसद को उनके स्थान पर विधानमंडल दल की नेता आराधना ने स्वयं अगवानी कर बिठाया । उनके साथ आए समर्थकों ने योजनाबद्ध तरीके से भड़काऊ नारेबाजी की तो जनता और उनके समर्थक आमने-सामने हो गए । श्री अनीस खां ने कहा घटना में पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी सभी समर्थकों को समझाते हुए बीच-बचाव कराते नजर आए । पूर्व सांसद ने सभी से धैर्य बनाए रखने की अपील भी की । स्थल से सांसद को सुरक्षित स्थान पर निकाल कर भेजा गया । कुछ घंटे बाद भाजपा के दबाव में भाजपा सांसद द्वारा कांग्रेस नेताओं पर जानबूझकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराना निंदनीय है । कांग्रेस नेताओं पर फर्जी मुकदमा लादकर कांग्रेस को परेशान करने की सुनियोजित साजिश भाजपा द्वारा की जा रही है । जिसके खिलाफ प्रदेश के लाखों कांग्रेसियों में गुस्सा है । दिए गए मांग पत्र में कांग्रेसियों ने पूरी घटना की न्यायिक जांच की मांग करने व कांग्रेसियों पर दर्ज फर्जी मुकदमे को खत्म करने की मांग की है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष मकसूद आलम , कृष्ण कुमार मिश्रा , नफीस फारुकी ,ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला,हाजी मोहम्मद जमा खान, कपिल देव निषाद, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह , अनीस अहमद भुल्की , अनिल मिश्रा ,प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस शकील अंसारी , युवा जिला अध्यक्ष वरुण मिश्रा , हरीश त्रिपाठी , हरख नारायण मिश्रा , प्रदेश सचिव सुब्रत सिंह सनी , छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष मानस तिवारी, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मदन तिवारी , आरटीआई चेयरमैन अमोल बाजपेई , अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सलाउद्दीन हाशमी , जिला अध्यक्ष आमिर पठान , प्रदेश महासचिव आर टी आई रणजीत सिंह सलूजा , मोहम्मद कमर खान एडवोकेट , सहकारिता के अध्यक्ष योगेश पांडेय , सेवादल के प्रदेश सचिव दिनेश मिश्रा , जिला अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी , अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष सरयू दीन बौद्ध , हौसिला भीम , जिला महासचिव विजय पाल , जफीर अहमद ,बलराम तिवारी , अरशद पवार , पवन मिश्रा नन्हे , ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रभान सिंह , दिग्विजय सिंह पंकज , डा देवेन्द्र तिवारी , अति उल्लाह अंसारी , अतहर नवाब , जनार्दन शुक्ला , नंदलाल मौर्या , अजेंद्र पांडे विभु , शक्ति प्रसाद तिवारी, सुरेंद्र शुक्ला , रविंदर मिश्रा , समीर मिश्रा , राजदेव शुक्ला , राम कुमारी , मनीष तिवारी , विनय विक्रम सिंह , शिव पूजन सिंह , संतोष तिवारी भड़रा , रब्बन हाशमी , सिराज सिद्दीकी , लक्ष्मी कांत , श्री भगवान तिवारी , हसनैन आलम , अवधेश सिंह , सोनू वर्मा , कृष्णमणि सूरज , राहुल वर्मा , समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे। इसके पश्चात विगत विधानसभा निर्दल चुनाव लड़ चुके जे०पी० सामाजिक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष उमेश शुक्ला से उनके शास्त्री नगर वार्ड स्थित आवास पर मुलाकात किया।
बैठक करते कांग्रेस कार्यकर्ता |
इस मौके पर सिराज सिद्दीकी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलाहुद्दीन हाशमी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। देर शाम कुड़ेभार में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओम प्रकाश दुबे,वरिष्ठ कांग्रेस नेता नफीस पठान ,आमिर पठान ,रिजवान एडवोकेट,पप्पू,युवा ब्लॉक अध्यक्ष श्री पाल, कूड़ेभार ग्रामसभा प्रधान, दानिश, विनय कुमार , मो जुनेद अन्य वरिष्ठ कांग्रेस जन से ग्रामसभा अध्यक्ष गठन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
No comments:
Post a Comment