Breaking

Thursday, September 30, 2021

अम्बेडकरनगर। उद्योग को बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने किया समीक्षा बैठक।

अम्बेडकरनगर। जनपद में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए  कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। जिसमे उद्योग बंधुओं को नई नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि आने रोजगार को नई ऊँचाई पर ले जाने के लिए क्या करना चाहिए।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों की समीक्षा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा, एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा, उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड लखनऊ द्वारा संचालित माटी कला उद्योग की समीक्षा, औद्योगिक संगठनों/ उद्यमियों की समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श की बिंदुवार समीक्षा की गई।

 बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के 43 लाभार्थियों को लाभान्वित कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 97 लाभार्थियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन विभिन्न बैंक शाखाओं को प्रेषित किया गया है, जिसके सापेक्ष 29 आवेदन पत्रों पर बैंक द्वारा ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई है, तथा 17 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जनपद के 68 लाभार्थियों को लाभान्वित कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 152 लाभार्थियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन विभिन्न बैंक शाखाओं को प्रेषित किया गया है ,जिसके सापेक्ष 19 आवेदन पत्रों पर बैंक द्वारा ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई है, तथा 14 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया है। 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों को स समय निस्तारण करना सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।


जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारी बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान व्यापार बंधुओं ने अपनी अपनी समस्या को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि व्यापार बंधु से संबंधित कोई भी शिकायत आती है तो उसका निस्तारण समय से किया जाए। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि अकबरपुर से मालीपुर एवं अकबरपुर से एल्टिफतगंज तक के क्षतिग्रस्त मार्ग को गुणवत्ता पूर्वक ठीक कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। बैठक के दौरान सभी उद्यमियों से अनुरोध किया गया कि सभी उद्यमी /व्यापारी अप्रेंटिसशिप कराने हेतु अप्रेंटिसशिप/ ओ.आर.जी. पोर्टल पर पंजीकरण कराएं तथा किसी भी विशेष जानकारी के लिए नजदीकी राजकीय आईटीआई व जिला उद्योग केंद्र में संपर्क कर सकते हैं तथा दिनांक 4 अक्टूबर 2021 को राजकीय आईटीआई अकबरपुर में आयोजित अप्रेंटिसशिप मेले में प्रतिभाग कर मेला को सफल बनाएं।

   इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय के कर कमलों द्वारा उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड लखनऊ द्वारा संचालित माटी कला उद्योग के अंतर्गत निशुल्क 20 कुम्हार (प्रजापति) लाभार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरित किया गया। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी व्यापार बंधु के लोग मौके पर उपस्थित रहे।।

No comments: