अंबेडकरनगर ब्राहमण समाज का सदैव बसपा हितैषी रही है बसपा शासनकाल में ब्राह्मण समाज के लोगों का मान सम्मान स्वाभिमान काफी ऊंचा रहा है लेकिन आज ब्राह्मणों के स्थित सबसे दयनीय पोजीशन पर चल रही है उक्त बातें बसपा के राष्ट्रीय महासचिव राज सभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा ने पंडित राम शब्द मिश्र महाविद्यालय बिशुनपुर बजदहा रविवार को आयोजित पप्पा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किया उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है हत्या बलात्कार लूट जैसी घटनाएं अपने चरम पर है ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाजपा को वोट देकर उनकी सरकार बनवाई लेकिन परिणाम में उत्पीड़न मिला उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े मोस्ट वांटेड अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और ब्राह्मण समाज को झूठे आरोप में फंसा कर उनकी हत्या कराई जा रही है यदि ब्राह्मण समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा राज्यसभा सदस्य ने कहा कि भाजपा से ब्राह्मण समाज के उत्पीड़न का शिकार हुई खुशी दुबे 1 वर्षों से जेल में है उनकी अपराध जगत से क्या नाता है सरकार नहीं बता पा रही है लेकिन शादी के 2 दिन बाद ही उन्हें जेल में डाल दिया गया इस तरह से तमाम ब्राह्मण नेताओं की हत्या जाति पूछ करकर दी गई श्री मिश्रा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी पचासी ब्राह्मणों को सन 2007 में टिकट देकर 45 लोगों को विधायक बनाने का काम किया गया है या दलित ब्राह्मण गठजोड़ के जरिए ही संभव हुआ आज हमारी संख्या 13% है उसके बावजूद भी हम प्रदेश में हाशिए पर हैं हमारी सुनने वाला कोई नहीं है उन्होंने कहा कि मुझे तो दिया जाने पर प्रश्न किया जा रहा है भगवान राम किसी एक के नहीं हैं किसी एक दल के नहीं हैं भगवान राम हमारे आराध्य हैं हमारे समाज के लोग भगवान राम की पूजा करते हैं और हमें अयोध्याजाने पर प्रश्न किया जाता है उन्होंने कहा कि मंदिर के नाम पर भाजपा के लोग सिर्फ वोट मांगने का काम कर रहे हैं आज तक मंदिर बनाने का काम नहीं शुरू किया गया अगर प्रदेश में बसपा की सरकार बनी तो मंदिर का काम भी पूरा कर दिया जाएगा बहुजन समाज पार्टी जो कहते हैं वही करती है सम्मेलन को सांसद रितेश पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि 10% आरक्षण समान्य वर्ग के लोगों के लिए बसपा मुखिया मायावती जी ने ही किया था उन्होंने कहा कि बसपा शासनकाल में ब्राह्मणों का कहीं पर नहीं हुआ उनके मान-सम्मान स्वाभिमान सुरक्षा बसपा सदैव करती रही है अन्य दल के लोगों ने ब्राह्मणों का वोट लेकर उन्हें ठगने का काम किया लेकिन अब ब्राह्मण समाज 2022 में एक होकर दलित ब्राह्मण गठजोड़ के जरिए सूबे में बहुमत की सरकार बनाएगी उक्त मौके पर सांसद रितेश पांडे घनश्याम चंद खरवार नकुल दुबे के अलावा बृजेंद्र मिश्रा पंकज तिवारी सुरेंद्र पांडे के के मिश्रा माला मिश्रा इंद्रमणि पांडे अरुण कुमार चतुर्वेदी गुड्डू चौबे रमेश पांडे रिंकू तिवारी के अलावा बसपा नेता मोहम्मद हारुन अंसारी बलराम निषाद हरिश्चंद्र गौतम आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम के बाद सतीश चंद्र मिश्रा ने कुछ माह पूर्व हुए बल्लूपुर मझगवां में दोहरे हत्याकांड अनिल मिश्रा व सुरेंद्र मिश्रा के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि हरसंभव मदद दिलाया जाएगा। जहांगीरगंज अंबेडकरनगर राष्ट्रीय महासचिव राज सभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र के रविवार को आलापुर मे आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिए बसपा आलापुर इकाई को संजीवनी दे गये मौका था प्रबुद्ध बंद के सम्मेलन का सम्मेलन के जरिए ब्राह्मणों को बसपा के पाले में खड़ा करने के लिए पुरजोर कोशिश की सरल भाव में अपने वक्तव्य को पूरा करते हुए उन्होंने अशुद्ध किया कि बसपा में ही ब्राह्मणों का हित सुरक्षित है उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को विस्तार से बताते हुए पूरा फोकस ब्राह्मणों पर ही दिया उन्होंने कहा कि 23% और 13% मिलकर 36% अगर एक तरफ हो जाएंगे तो सुबह में फिर बसपा की सरकार बनेगी उन्होंने अपने पूरे भाषण में 2007 में बसपा कि सरकार बनाने में ब्राह्मणों के योगदान की चर्चा की सतीश चंद्र मिश्रा के सम्मेलन में जुटी भीड़ कोर्ट में तब्दील हो पाएगी या नहीं या तो समय बताएगा लेकिन राज सभा सदस्य आलापुर विधानसभा में अपनी छाप छोड़ गए वैसे भी आलापुर विधानसभा बसपा का गढ़ माना जाता था 2012 के बाद यहां समाजवादी पार्टी ने अपना परचम लहराया था और 2017 में इसी सीट पर भाजपा की अनीता कमल ने बसपा प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त से 13000 मतों से चुनाव जीती थी वहीं सपा प्रत्याशी संगीता कनौजिया से 12000 मत अधिक पाकर चुनाव जीत गई थी इसीलिए इस सीट पर पुन बसपा अपना कब्जा जमाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है बसपा के लिए यह सेट इसलिए महत्वपूर्ण है कि बसपा सुप्रीमो मायावती इसी सीट से विधानसभा का नेतृत्व कर चुके हैं इसलिए बसपा इस सीट पर पूरा जोर आजमाइश करने के प्रयास में है इसीलिए सतीश चंद्र मिश्रा का कार्यक्रम आलापुर में लगाया गया हालांकि भाजपा भी इस सीट पर कब्जा बरका रखने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखेगी इसीलिए सतीश चंद्र मिश्रा के कार्यक्रम के 1 दिन पहले विधि व न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने भी आलापुर का दौरा किया या तो समय बताएगा कि इन नेताओं का दौरा अपने पाले में और कर पाएगा कि नहीं लेकिन बसपा के लिए संजीवनी का काम कर गया सतीश चंद्र का दौरा
Sunday, July 25, 2021
Home
/
Unlabelled
/
अम्बेडकरनगर आलापुर में ब्राह्मण सम्मेलन में बोले बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र
अम्बेडकरनगर आलापुर में ब्राह्मण सम्मेलन में बोले बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र
Tags
About Ambedkarnagar
Sora Blogging Tips is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of sora blogging tips is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment