Breaking

Saturday, July 24, 2021

अम्बेडकरनगर। कानून मंत्री व जनपद प्रभारी ने दो आक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

अम्बेडकरनगर जनपद में दो नवस्थापित राजकीय आक्सीजन प्लांट अम्बेडकर नगर जनपद की जनता के लिए वरदान है। कोरोना महामारी में जिस प्रकार आक्सीजन की महत्ता जानता के स्वास्थ्य के लिए साबित हुआ है उसकी उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में जनता की स्वास्थ्य के लिए सरकार द्वारा किए गए सराहनीय प्रयास से राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर और एम सी एच विंग टांडा में नव स्थापित आक्सीजन प्लांट स्थापित हो सका है। उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी नीत प्रदेश सरकार के विधि एवम न्याय/जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक ने आक्सीजन प्लांट के उद्घाटन समारोह में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में जिस प्रकार से कोरोना महामारी की विभीषिका से जनता को सुरक्षित रखते हुए निपटा गया वह अपने आप में एक मिशाल है।बृजेश पाठक ने कहा कि विशाल जनसंख्या वाले प्रदेश में कोरोना महामारी से मामूली जनहानि हुई है।जिसका पूरा श्रेय भाजपा सरकार के कुशल प्रबंधन को जाता है। उक्त अवसर पर उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार की जनता के स्वाथ्य और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण ही वैश्विक स्तर पर जन हानि का केंद्र बिंदु बन चुके कोरोना महामारी से जितना काम जनहानि उत्तर प्रदेश में हुआ वह और प्रांतों के प्रबंधन के लिए एक सबक है। ऐसे कुशल प्रबंधन की कल्पना भी नहीं किया जा सकता है। महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर और सीएचसी टांडा की एमसीएच विंग के आक्सीजन प्लांट की उद्घाटन समारोह के अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा, विधायक संजू देवी, अनीता कमल, जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, भूमि विकास बैंक डायरेक्टर यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्त,व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक प्रदीप कुमार गुप्ता, आर्दश चौधरी, अनुराग जायसवाल, अजय श्रीवास्तव, राजेश सिंह, सतीशदुबे आदि उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने बताया कि विधि न्याय एवम कानून मंत्री बृजेश पाठक ने संगठन द्वारा संचालित गुरु और संत सम्मान कार्यक्रम के अन्तर्गत बसखारी के डिवहारे बाबा मन्दिर के महन्त श्री श्री 108 गोविंद पूरी दास जी महाराज को अंग वस्त्र भेंट करते हुए माला पहनाकर सम्मानित किया। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री ने युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास मोदनवाल के कार्यालय पर बसखारी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र निषाद और हंसवर मण्डल अध्यक्ष सुग्रीव कन्नौजिया तथा महामंत्री शुभम सिंह पालीवाल, प्रदीप राजभर के साथ बैठक कर संगठनिक विषयों पर चर्चा किया। साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष रफत एजाज़, रमेश चन्द्र गुप्त मौजूद रहे। बैठक उपरान्त मंत्री बृजेश पाठक ने बसखारी, रामनगर, जहांगीरगंज सीएचसी का निरीक्षण कर आलापुर विधान सभा क्षेत्र के रामनगर, गोविंद साहब, जहांगीरगंज, राजेसुल्तानपुर मण्डल अध्यक्ष और महामंत्री के साथ साथ विधान सभा क्षेत्र के जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन के कार्यों की गहन समीक्षा किया। उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी, जिला महामंत्री अमरेंद्र कांत सिंह, सुरेश कन्नौजिया, जिला मंत्री इंद्रेश निषाद, मण्डल अध्यक्ष अभिषेक निषाद, ज्ञानेंद्र सिंह, महेन्द्र प्रताप वर्मा, महामंत्री गौरव दुबे सहित चारो मण्डल के महामंत्री उपस्थित रहे।

No comments: