Breaking

Tuesday, March 18, 2025

बाइक शोरूम में फर्जी चोरी का खेल,

मालिक ने इंश्योरेंस क्लेम के लिए रची साजिश

पुलिस ने आठ बाइक के साथ किया गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के बरवा बाजार में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ऑटो सर्विस सेंटर के मालिक ने कर्ज से बचने के लिए खुद ही अपनी दुकान से आधा दर्जन बाइक चोरी होने का झूठा आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद मालिक को ही गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी देखें प्रधानमंत्री ने मोहन भागवत से क्या कहा

बताते चलें कि 15 मार्च को, बरवा बाजार में स्थित अक्सा ऑटो सर्विस सेंटर के मालिक, पूर्व प्रधान अब्दुल्ला अंसारी उर्फ मुन्ना ने अहिरौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी दुकान से आधा दर्जन बाइक चोरी हो गई हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखीं सभी बाइकें लेकर फरार हो गए।



गौरतलब है कि तहरीर के आधार पर एसपी केशव कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अहिरौली थानाध्यक्ष और स्वाट टीम को जांच के आदेश दिए। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस को शुरुआत से ही मामला संदिग्ध लग रहा था। दुकान में ताला तोड़ने के कोई स्पष्ट निशान नहीं थे और आसपास के लोगों ने भी रात में किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि देखने की बात से इनकार किया त वही पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। फुटेज में कहीं भी दुकान से बाइक चोरी होते हुए नहीं दिखाई दिया। इससे पुलिस का शक और गहरा गया। इस पर पुलिस ने अब्दुल्ला अंसारी से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान, अब्दुल्ला अंसारी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि उन पर काफी कर्ज था और वे उसे चुकाने में असमर्थ थे। कर्जदारों से बचने के लिए उन्होंने चोरी का झूठा नाटक रचा। उन्होंने खुद ही अपनी दुकान से बाइकें गायब कर दीं और पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई।

एसपी ने किया गिरफ्तारी और खुलासा

एएसपी विशाल पांडे ने प्रेस वार्ता में इस घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अब्दुल्ला अंसारी ने कर्ज से बचने के लिए चोरी का झूठा नाटक रचा था। पुलिस ने सभी गायब बाइकें बरामद कर ली हैं। बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला अंसारी पर कई लोगों का कर्ज था। कर्जदारों का दबाव बढ़ने के कारण, वे तनाव में थे। उन्हें कोई और रास्ता नजर नहीं आया और उन्होंने चोरी का झूठा नाटक रचने का फैसला किया। पुलिस ने अब्दुल्ला अंसारी के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 


No comments: