Breaking

Saturday, July 24, 2021

अम्बेडकरनगर। पहले शादी से इनकार बाद में की शादी

अंबेडकर नगर बसखारी हंसवर थाना क्षेत्र की निवासिनी दलित बालिका के साथ शादी का झांसा देकर दुराचार करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी व पीड़ित बालिका ने शनिवार को दुर्गा मंदिर हंसवर में परिजनों की मौजूदगी में शादी कर वैवाहिक बंधन में बंध गए। वादी मुकदमा ने पुलिस से प्रेम संबंध की बात स्वीकार कर आरोपी के पक्ष में शपथ पत्र भी दे दिया है। हंसवर थाना क्षेत्र की निवासिनी दलित बालिका बीते 20 जुलाई को गांव के एक व्यक्ति व परिजनों के खिलाफ दुराचार, गर्भपात कराने, गाली गलौज, धमकी व दलित उत्पीडन एक्ट के आरोप में मुकदमा पंजीकृत करवाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच की तो प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का पाया गया। तत्पश्चात हंसवर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दबाव बनाया तो वादी मुकदमा ने सर्वप्रथम मेडिकल परीक्षण कराने से ही इंकार कर दिया तथा विवेचक सीओ टांडा संतोष कुमार के समक्ष प्रेम संबंध की बात भी स्वीकार कर ली। उधर आरोपी ने पीड़िता से शादी करने में ही भलाई समझा। आरोपी ने पीड़िता के घर पहुंच कर शादी की बात मान ली। शनिवार को पीड़िता तथा आरोपी अमरजीत ने हंसवर कस्बे में स्थित दुर्गा मंदिर में अपने परिजनों की मौजूदगी में विवाह कर लिया।

No comments: