अम्बेडकरनगर विकास खंड टांडा के इस्माइलपुर बेल्दहां में चौहान का पुरा की सड़क बदहाल है । दो दशक पूर्व बनवाई गई इस सड़क मे कई स्थानो पर सड़क का अस्तित्व ही खत्म हो चुका है कीचड़ व गड्ढे होने से लोगो को आवागमन में मुसीबते उठानी पड़ती है जानकारी के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे है ।
![]() |
टांडा के इस्माइलपुर बेल्दहां में चौहान का पुरा की सड़क बदहाल |
![]() |
टांडा के इस्माइलपुर बेल्दहां में चौहान का पुरा की सड़क बदहाल |
अम्बेडकरनगर। विकास खंड टाण्डा क्षेत्र के इस्माइलपुर बेल्दहा में बंसवरिया से चौहान का पूरा होते हुए बरम शहीद तक लगभग ढाई किलोमीटर सड़क बदहाल है बदहाली के चलते सड़क मे कई स्थानो पर खड़न्जा दिखाई पड़ने लगा है । लगभग दो दशक पूर्व बनी यह सड़क अपनी दुर्दशा पर आंशू बहा रहा है लगभग साढे तीन हजार जनसंख्या वाले इस ग्रामसभा की यह सड़क आने जाने के लिए लाइफलाइन है । इस पर कई स्थानो पर खड़न्जा भी गायब है जिससे अब नीचे केवल मिट्टी दिखाई पड़ने लगा है कीचड़ होने से लोगो का इस मार्ग पर चलना दूभर हो गया है इस मार्ग से अजमेरीबादशाहपुर, फूलपुर, मुबारकपुर समेत आसपास के लोग आते जाते है क्षेत्र के निवासी सतीश, अवनीश, संजय यादव, गिरीश, विनोद सुनील यादव आदि का कहना है कि बरसात के मौसम मे इस सड़क पर डेढ फुट ऊपर तक पानी बहने लगता है सड़क पर कीचड़ व गड्ढे होने पर दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा हो जाती है। कई बार प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियो से इस सड़क के निर्माण की मांग की लेकिन जनप्रतिनिधियो ने इसे अनसुना कर दिया, नगर वासियो ने जिलाधिकारी से अतिशीघ्र सड़क का निर्माण कराने की मांग की है ।
No comments:
Post a Comment