Breaking

Wednesday, July 26, 2023

आपातकालीन बैठक में 15 विंदुओं पर हुई चर्चा, तेजी से कराया जाएगा विकास।

अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर की आपात कालीन बैठक कर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद प्रजापति की अध्यक्षता में नगर पंचायत कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में सभी सभासदो की मौजूदगी में विस्तार से चर्चा की गई, इस दौरान कुल 15 बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। साथ ही यह आश्वासन दिया गया कि विकास से संबंधित सभी जरूरी कार्य कराए जाएंगे।
IMG-20230726-WA0224.jpg
नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर की आपातकालीन हुई बैठक में अध्यक्ष विनोद प्रजापत की अध्यक्षता में सभासदों ने एक सहमति से निर्णय लेते हुए कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में खाली सरकारी भूमि पर विचार विमर्श के साथ उस पर बाउंड्री वाल कराए जाने का निर्णय लिया। इसके अलावा दान में दी गई ठाकुर जी गोपाल बाग की जमीन पर मैरिज हॉल रामलीला मैदान व अन्य कार्य कराए जाने का सभी सभासदों ने सहमति जतायी। नगर पंचायत कार्यालय के बगल सीएनडीएस विभाग द्वारा बनवाए जाने वाले मैरिज हाल को यहां से स्थानांतरित कर राजेसुल्तानपुर बाजार के निकट गोपाल बाग में बनवाए जाने का निर्णय सभासदों ने लिया।
IMG-20230726-WA0221.jpg
इसके अलावा नगर पंचायत क्षेत्र में नगर वासियों की सुविधा के लिए दो एंबुलेंस‌ वाहन खरीदे जाने का निर्णय सभासदों की सहमति से लिया गया। ट्राई साइकिल, नगर पंचायत क्षेत्र में सीसी कैमरा सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाए जाने तालाब के पट्टे भवन के मानचित्र खेल मैदान आयुर्वेदिक अस्पताल व रोडवेज पर भी चर्चा हुई। वही महिला सभासद सरोजा मौर्य ने नगर पंचायत क्षेत्र में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने की मांग नगर पंचायत अध्यक्ष से की जिस पर अध्यक्ष ने अपनी सहमति जताई। बैठक में सभासदों ने कहा कि यहां पर तैनात अधिशासी अधिकारी लक्ष्मी चौरसिया के समय से न आने व इनकी मौजूदगी पर कहा कि यहां पर यह निर्धारित हो जायें कि अधिशासी अधिकारी किस दिन यहां पर मौजूद मिलेंगी। जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र राजेसुलतानपुर को एक आदर्श नगर पंचायत बनाया जाएगा जिसके लिए सभी सभासदों का सहयोग होना चाहिए। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में रोडवेज बारात घर अस्पताल के अलावा अन्य कार्य कराए जाएंगे। अधिशासी अधिकारी लक्ष्मी चौरसिया ने भी बैठक में मौजूद सभासदों से नगर पंचायत क्षेत्र के वार्डों में हो रहे कार्यों में सहयोग की अपील की इस दौरान सभासद इसरावती, अशोक कुमार, सायरा बानो, चंद्रेश, सरोजा मौर्य, शिवशंकर, चंद्रकला, सेवालाल, चंपा देवी, विपिन कुमार, नोमान अशरफ, किरन, राम केवल यादव, रोहित सिंह, अख्तरुल निशा के अलावा वरिष्ठ लिपिक अखिलेश शर्मा, रमेश मद्धेशिया, आकाश प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद थे।

एम्बुलेंस चालक ने दी चेतावनी

No comments: