Breaking

Tuesday, July 25, 2023

जल्द बनेगा फ्लाईओवर लोगों को होगा व्यापक लाभ नहीं झेलना पड़ेगा जाम का दंश

 अम्बेडकरनगर। आखिरकार टांडा क्षेत्र के मखदूमनगर के निवासियों को जाम की समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाली है नागरिकों द्वारा पूर्व में दिया गया धरना प्रदर्शन अब रंग लाने वाला है यहां के लोगों को qक्रॉसिंग बंद होने पर होने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए काफी समय से ओवरब्रिज बनबाने की मांग की जा रही थी लेकिन हमेशा मांग ठंडे बस्ते में ही रहा । कई सालों के अथक परिश्रम के बाद आखिरकार एनटीपीसी तक नागरिकों की आवाज पहुंच ही गई यूपी सेतु निगम के माध्यम से मखदूमनगर में रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कराएगी इसके लिए एनटीपीसी ने पैसा सेतु निगम को दे दी  है ओवरब्रिज बन जाने के बाद आम जनता को होने वाली दुश्वारियों से निजात मिलेगी।

       एनटीपीसी टांडा द्वारा कोयला लेकर जाने वाली ट्रेनों के आवागमन के दौरान रेलवे क्रॉसिंग काफी देर तक बंद रहती है इस समस्या का स्थाई समाधान होने वाला है उक्त रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाकर यातायात सुचारू रूप चले इसके लिए शासन ने मंजूरी दी है लोक निर्माण विभाग  के प्रमुख अभियंता को उप सचिव राजकुमार ने इस आशय का स्वीकृति पत्र भेजा है एनटीपीसी टांडा के मध्य रेलवे समपार संख्या 13 बी पर टूलेन पटरी के ऊपरगामी पुल का निर्माण होगा निर्माण का संपूर्ण व्यय एनटीपीसी टांडा वाहन करेगा कार्यद, यूपी राज्य सेतु निगम लिमिटेड से सीधे एमओयू के आधार पर कार्य कराने के लिए विभिन्न शर्तों के अधीन अनापत्ति देने के प्रस्ताव को राज्यपाल ने स्वीकृति दी है इस परियोजना की लागत बढ़ने पर अतिरिक्त खर्च भी राज्य सरकार नहीं देगी परियोजना पूर्णकर सुचारू रूप से न्यूनतम 1 वर्ष यातायात चलने तक पूर्ण व्यव भार की धनराशि एनटीपीसी वाहन करेगी इसके पूर्ण होने पर डीएलपी अवधि के पश्चात सेतु निगम द्वारा सभी संरचनाएं हस्तांतरण करने पर सामान रखरखाव लोक निर्माण विभाग  द्वारा किया जाएगा

सारी प्रक्रिया पूरी जल्द शुरू होगा ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य

टांडा के सेम्हरिया चौराहे से एनटीपीसी प्लांट गेट तक  मखदूमनगर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से प्रतिदिन भयंकर जाम लगता है 9 बार माल गाड़ी द्वारा कोयला आने पर रेलवे क्रॉसिंग बंद होता है और 9 बार कोयला खाली करने के बाद माल गाड़ी वापस जाने पर रेलवे क्रॉसिंग बंद होता है इस प्रकार कुल 18 बार रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से जाम की समस्या लाइलाज हो जाती है पूरा मखदूम नगर जाम से कराहने लगता है और ओवरब्रिज का निर्माण होने के बाद जाम की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।

No comments: