Breaking

Tuesday, July 25, 2023

कार्यदायी संस्था को डीएम ने लगाई फटकार, काम में तेजी लाने का दिया निर्देश।

अम्बेडकरनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराए जा रहे रू. 50 लाख से अधिक लागत मूल्य की निर्माणाधीन परियोजना/ कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में काम की लापरवाही के चलते जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को फटकार लगाई।

IMG-20230725-WA0237.jpg
बताते चलें कि बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अपूर्ण परियोजनाओं का बिंदुवार समीक्षा किया गया।समीक्षा बैठक के दौरान कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम द्वारा अपनाई जा रही लचर कार्यप्रणाली पर जिलाधिकारी द्वारा गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय सीमा पूर्ण हो जाने के उपरांत भी कार्यदाई संस्था द्वारा न तो परियोजनाओं को पूर्ण किया जा रहा है और न ही कोई संतोषजनक उत्तर दिया जा रहा है। अधिकांश परियोजनाओं हेतु पूर्व में अवमुक्त धनराशि पहले ही व्यय की जा चुकी है जिसके कारण अवशेष परियोजनाओं का निर्माण अपेक्षित रूप से पूर्ण नहीं हो पा रहा है।
IMG-20230725-WA0236.jpg
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी निर्माणाधीन परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं उसे जल्द से जल्द हस्तांतरित किया जाए तथा जो परियोजनाएं पूर्ण नहीं हुई है उसे पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश देते हुए कहा कि अपूर्ण परियोजनाओं को पूर्ण कराते हुए शीघ्रता से हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि कार्यालय अध्यक्ष मौके पर जाकर निर्माण की प्रगति को देखें और उसकी आख्या प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला सूचना अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments: