Breaking

Friday, July 21, 2023

एटीएम बदलकर वह उच्चकों ने उड़ाये रुपए, छानबीन में जुटी पुलिस

 अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र में स्थित एसबीआई बैंक शाखा के पास स्थित एटीएम से दो अज्ञात उचक्कों ने एक व्यक्ति से एटीएम कार्ड बदलकर 17 हजार की टप्पेबाजी कर फरार हो गये। जब पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज आया तो मामले की जानकारी हुई। पीड़ित ने पास स्थित एसबीआई की शाखा में पहुंचकर शाखा प्रबंधक से अपनी पीड़ा बतायी। शाखा प्रबंधक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव पुलिस बल के साथ आनन-फानन पर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। दोनों उचक्के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित ने थाने पर पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया है। 


गौरतलब है कि आलापुर थाना क्षेत्र के हथिनाराज पिपरी निवासी अनिल कुमार पुत्र जैसराज शुक्रवार को एसबीआई शाखा बसखारी के पास स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने पहुंचा तो वहां पर पहले से दो उचक्के मौजूद थे। जिन्होंने पैसा निकालने का हवाला देकर आसानी से अनिल का एटीएम कार्ड बदल लिया तथा एटीएम में पैसा ना होने का हवाला देकर अनिल को वापस कर दिया। सीधे-साधे अनिल बगैर पैसा निकाले अपने घर पहुंच गये। लेकिन कुछ देर बाद ही अनिल के मोबाइल पर एसएमएस अलर्ट के माध्यम से 17 हजार डेबिट का मैसेज आया तो पीड़ित के होश उड़ गये। पीड़ित आनन-फानन में तत्काल बसखारी के एसबीआई शाखा में पहुंचकर सूचना दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि पीड़ित से पूछताछ कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपियों के पहचान के प्रयास किए जा रहे है। लोग बताते हैं कि आये दिन ऐसी ही घटना हो रही है जिससे कि बैंक की सुरक्षा व्यवस्था भी राम भरोसे चल रहा है। कहने के लिए बैंक की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्राइवेट एजेंसी के गार्ड के साथ स्थानीय थाने से दो सशस्त्र जवान लगाये जाते है। तथा दिन में थाने से फोर्स की टीम जाकर बैंकों के सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल करते हैं। लेकिन इतनी सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद होने के बावजूद टप्पेबाजों ने घटना को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।

No comments: