Breaking

Sunday, March 2, 2025

निजी अस्पताल में युवक की हत्या, पुलिस कर रही छानबीन

 बिग ब्रेकिंग अंबेडकर नगर 

बसखारी थाना क्षेत्र में फंदे से झूलता मिला युवक का शव।अस्पताल परिसर के अंदर फंदे से लटकता युवक का शव मची सनसनी। मृतक शिव ऑर्थो केयर क्लिनिक हड्डी अस्पताल हरैया में हेल्पर का काम करता था जबकि काफी दिनों से परेशानी से जूझ रहा था। युवक की मौत के बाद अब अस्पताल प्रबंधन मौत के कारण को छुपाने में डॉक्टर एड़ी से चोटी का लगा रहा जोर। अकबरपुर का निवासी बताया जा रहा मृतक युवा। मौत के पीछे का कारण अभी तक किसी को नहीं है पता। परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। 


डॉक्टर ने कहा कि अभी परिजनों से बात कर रहा हूं, कुछ भी बताने से कर रहा परहेज। घटना बीती रात्रि 9:00 का बताया जा रहा है युवक की उम्र लगभग 27 वर्ष। अस्पताल के डॉक्टर को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह के कसीदे पढ़े जा रहे हैं। असल में डॉक्टर छुपाना क्या चाहता है किसी को समझ नहीं आ रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक आपनी बीमारी से ऊब चुका है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

इसे भी देखें 

एक दिन पूर्व

छपरा में डबल मर्डर से हड़कंप, हाथ पैर बांधकर अपराधियों ने युवकों को मार दी गोली

No comments: