यूपी पुलिस व एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता- 50,000 रू का इनामी मुतभेड़ में ढेर।
अम्बेडकरनगर। पुलिस और यूपी की एसटीएफ टीम को मिली बड़ी सफलता 50000 का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर चिकित्सकों ने मृत घोषित किया बताते चलें कि अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए एक-एक करके सभी अपराधियों व शातिर शूटर का सफाया करने में शनिवार को बेहद सख्ती का एक और परिणाम सामने आ गया। उत्तर प्रदेश एसटीएफ को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने भाड़े के हत्यारे खुंखार विजय सिंह उर्फ बिज्जी उर्फ बिजेन्द्र सिंह को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। विजय सिंह सुपारी लेकर हत्या को अंजाम देता था।
मुठभेड़ के दौरान मौजूद एसटीएफ टीम |
गौरतलब है कि शनिवार सुबह लगभग 6:00 बजे थाना क्षेत्र परसपुर बहराइच अंतर्गत नवाबगंज मार्ग पर मुठभेड़ में घायल 50,000/-रु0 का इनामी व खूंखार अपराधी विजय सिंह उर्फ़ बिज्जी उर्फ़ बिजेंद्र सिंह पुत्र स्व अशोक कुमार सिंह, उम्र 48 निवासी खरगपुर थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया मुठभेड़ मैं घायल विजय सिंह उर्फ विज्जी को घायल अवस्था में अस्पताल ले आया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मुठभेड़ के स्थान पर अपराधी का मिला तमंचा
विजय सिंह उर्फ़ विज्जी पर लगभग डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत थे जिसमें लूट, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर प्रकृति के मुकदमा पंजीकृत थे। जिसमे अंबेडकर नगर के महरुआ थाना में क्राइम नंबर 06/2021 धारा 302/120 बी में वांछित था। इसके विरुद्ध जनपद अमेठी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, गोरखपुर समेत कई जनपदों में इस शातिर अपराधी का आतंक सिर चढ़ कर बोलता रहा है। यूपी पुलिस के लिए वह पिछले कई सालों से सिर दर्द बना हुआ था।ऐसी बाइक से विजय सिंह उर्फ विज्जी निकला था घटना को अंजाम देने
29 जनवरी यानी शनिवार सुबह लगभग 06 बजे गोंडा जनपद के परसपुर थाना क्षेत्र डेहरास अंतर्गत परसपुर-नवाबगंज मार्ग पर यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में शातिर बदमाश विजय सिंह उर्फ़ बिज्जी उर्फ़ बिजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिला अस्पताल पहुंचाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।
UP Police and STF got a big success - a prize of Rs 50,000 piled up in the match.
Ambedkar Nagar. Police and UP's STF team got a big success in the encounter with a prize of 50,000, many doctors declared dead in the encounter. Another result emerged. Uttar Pradesh STF got a big success on Saturday. The STF killed the mercenary killer Khunkhar Vijay Singh alias Bijji alias Bijendra Singh in the encounter. Vijay Singh used to carry out the murder by taking betel nut.
STF team present during the encounter |
It is noteworthy that at around 6:00 am on Saturday morning, a reward of Rs 50,000/- was injured in the encounter on Nawabganj road under the police station area, Paraspur Bahraich, and the dreaded criminal Vijay Singh alias Bijji alias Bijendra Singh, son of self Ashok Kumar Singh, age 48, resident of Kharagpur police station Kotwali Akbarpur The joint team of police and STF killed in the encounter. Injured Vijay Singh alias Vijji was brought to the hospital in an injured condition where the doctors declared him dead.
The gun of the criminal was found at the place of encounter. |
About one and a half dozen cases were registered against Vijay Singh alias Vijji in which cases of serious nature like robbery, attempt to murder were registered. In which the crime number 06/2021 was wanted in section 302/120B in Mehrua police station of Ambedkar Nagar. Against this, in many districts including Amethi, Faizabad, Ambedkar Nagar, Gorakhpur, the terror of this vicious criminal has been speaking out loud. He had been a headache for the UP Police for the past several years.
Vijay Singh alias Vizzy came out of such a bike to execute the incident. |
On 29 January i.e. Saturday morning at around 06 am, vicious crook Vijay Singh alias Bijji alias Bijendra Singh was seriously injured in an encounter with UP STF on Paraspur-Nawabganj road under Dehras under Paraspur police station area of Gonda district. On being taken to the district hospital, the doctors declared him brought dead.
No comments:
Post a Comment