आलापुर विधानसभा क्षेत्र में त्रिभुवन दत्त को मिला टिकट
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, जीत का दिलाया भरोसा
अम्बेडकरनगर। आलापुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित करने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर गया समाज वादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त के आलापुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। आलापुर विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। अछती बाजार से स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ जो रामनगर स्थित पार्टी कार्यालय तक जारी रहा। जगह जगह कार्यकर्ताओं ने त्रिभुवन दत्त
कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते त्रिभुवन दत्त |
का फूल मालाओं से स्वागत किया। पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का भरोसा दिलाते हुए कहा कि आलापुर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। जिसके लिए वह बखूबी कार्य करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के लिए सभी को एक साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत है। आलापुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष जितेंद्र निषाद जिपस अजीत यादव प्रधान संघ अध्यक्ष घनश्याम यादव गजेंद्र यादव मोईन एडवोकेट पतिराम यादव विस क्षेत्र अध्यक्ष रवींद्र यादव, पूर्व प्रमुख प्रमोद दत्त,ब्रम्हदेव यादव,रजनीकांत यादव,राजेश यादव,कृष्ण कुमार पाण्डेय,कलमदेव शर्मा,रमा देवी, बिंदेश्वरी यादव,दीपक,संजीव यादव,अवधेश यादव,शिवशंकर निषाद,भीमलाल यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
assembly constituency an ideal assembly constituency is his first priority. For which he will work well. Calling upon the party workers, he said that everyone needs to work together to win the assembly elections with a thumping majority. All round development of Alapur assembly constituency will be done. On this occasion, Backward Classes District President Jitendra Nishad Zips Ajit Yadav Principal Union President Ghanshyam Yadav Gajendra Yadav Moin Advocate Patiram Yadav Vis Area President Ravindra Yadav, Former Chief Pramod Dutt, Bramhadev Yadav, Rajnikant Yadav, Rajesh Yadav, Krishna Kumar Pandey, Kalamdev Sharma A large number of people including Rama Devi, Bindeshwari Yadav, Deepak, Sanjeev Yadav, Avadhesh Yadav, Shivshankar Nishad, Bhimlal Yadav were present.
No comments:
Post a Comment