Breaking

Friday, July 14, 2023

ऑटो चालक के पुत्र की भी मौत।

 अम्बेडकरनगर। थाना क्षेत्र अलीगंज के जमालापुर गांव के निकट हुए मार्ग हादसे में गंभीर रूप से घायल बालक की भी ट्रॉमा सेंटर लखनऊ ले जाने के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके पिता ऑटो चालक की एक दिन पहले ही हादसे में मौत हो गई थी।


गौरतलब है कि बृहस्पतिवार शाम छह बजे करीब जमालापुर गांव के निकट परिवहन निगम की बस व ऑटो की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई थी। इसमें ऑटो चालक कुर्की महमूदपुर गांव निवासी जाकिर (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि उसकी 30 वर्षीय पत्री अकबरी बेगम व 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सादिक गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर बालक को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था। बताया जाता है कि ट्रॉमा ले जाने के दौरान बालक ने भी दम तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पिता पुत्र की मौत से गांव में भी सनसनी फैली हुई है।

No comments: