Breaking

Saturday, July 24, 2021

शराब कारोबारी भाजपा नेता के घर पर इनकम टैक्स का छापा, जब्त किया करोड़ों के प्रपत्र

,

शाहगंज खेतासराय कस्बे में खरीदा है 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति

ओम प्रकाश जायसवाल के जेसीज चौराहे स्थित आवास से ब्रीफकेस लेकर गाड़ी में बैठते आयकर विभाग के अधिकारी


       शाहगंज शराब कारोबारी से भाजपा नेता व शाहगंज नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश जायसवाल की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सत्ता शासन की धमक के बल पर खेतासराय कस्बे में क्रय की गई 50 करोड़ से अधिक की  गोला बाजार मंडी के मामले में पार्टी हाईकमान नई दिल्ली में हुई, उच्चस्तरीय शिकायत के बाद जौनपुर के इस बड़े शराब कारोबारी के यहां गुरुवार को इनकम टैक्स की टीम ने जबरदस्त छापेमारी की।
जौनपुर आयकर विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार की सुबह 8:00 बजे एक साथ ओम प्रकाश जयसवाल और उनके परिवार से जुड़े लोगों के यहां छापा मारकर पूरी रात छानबीन की रात करीब 8:00 बजे उनकी बहू गीता जैसवाल और भाई प्रदीप जयसवाल को लेकर उनके भादी जेसी चौराहे स्थित आवास पर गई जहां जांच पड़ताल और पूछताछ के दौरान रात 10:00 बजे ओम प्रकाश जायसवाल के सीए को आयकर विभाग की टीम ने वाराणसी से लेकर शाहगंज पहुंची वहीं करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद रात करीब 12:30 बजे नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल को टीम ने टीम के लोग वापस उनके फार्म हाउस लेकर गए फिर आधे घंटे बाद रात 1:00 बजे प्रदीप जयसवाल को भी टीम फार्म हाउस लेकर रवाना हुई सुबह 7:00 बजे जांच अधिकारियों की शिफ्ट बदल गई और फिर पूछताछ के साथ जांच पड़ताल शुरू हुई आयकर विभाग की टीम ने फ्लोर मिल फार्म हाउस और उनके सगे संबंधित सुजीत जायसवाल के पंचवटी कॉलोनी स्थित आवास पर अधिकारियों की गाड़ियां खड़ी नजर आई वह किसी को अंदर या बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं थी। भाजपा नेता शराब कारोबारी और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश जयसवाल और उनके परिवार से जुड़े लोगों के यहां दूसरे दिन शुक्रवार को भी आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई जारी रखी वहीं देर शाम को आयकर विभाग की टीम के 2 सदस्य ओम प्रकाश जयसवाल के जैसी चौराहे स्थित आवास से एक ब्रीफकेस लेकर गाड़ी से उस उनके फार्म हाउस पहुंच गई। इसके साथ ही उनके परिवार से जुड़े लोग कई फैक्ट्री, होटल व विभिन्न प्रतिष्ठानों के मालिक हैं। गुरुवार की सुबह  वाराणसी से आयकर विभाग की टीम के सदस्य करीब दो दर्जन गाड़ियों के साथ जौनपुर जनपद के सबसे बड़ी तहसील शाहगंज कस्बे में पहुंची तो हड़कंप मच गया। टीम ने प्रदेश के बड़े शराब कारोबारी भाजपा नेता ओम प्रकाश जायसवाल के जेसीज चौक स्थित आवास, आजमगढ़ रोड स्थित फार्म हाउस के साथ ही साथ उनकी ऑफिसों और और उनके परिवार से जुड़े लोगों के होटल फैक्ट्री व अन्य प्रतिष्ठानों पर एक साथ अचानक सर्वे शुरू कर दिया। इस दौरान टीम ने लोगों के अंदर जाने व बाहर आने पर पाबंदी लगा दी। टीम के सदस्य कागजात कंप्यूटर व अन्य दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए। आयकर टीम के आने की यह खबर थोड़ी देर में नगर में फैल गई। सर्वे करने आई टीम के एक अधिकारी ने बताया कि करोड़ों रुपए के लेनदेन में टैक्स चोरी की आशंका है। इस बाबत व्यापक जांच पड़ताल के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उधर पूर्व चेयरमैन और उनके परिवार के लोगों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो सका। 
कारोबारी के आवास के गेट पर पहुंचे मैनेजर ध्रुव जयसवाल

शराब कारोबारी ओम प्रकाश जायसवाल व उनके परिजनों द्वारा खेतासराय कस्बा के गोला बाजार में क्रय की गई 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मामले की शिकायत कस्बे के एक प्रमुख व्यापारी ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पिछले दिनों लिखित रूप से की है। जिसके बाद से ऐसी कार्रवाई की आशंका प्रबल हो गई थी। पत्नी और भाई के बच्चों से भी पूछताछ भाजपा नेता ओम प्रकाश जयसवाल की पत्नी माधुरी जयसवाल से भी आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है शुक्रवार की देर शाम 7:30 बजे माधुरी जयसवाल और प्रदीप जयसवाल की दो बेटी और पुत्र को दो गाड़ियों में अलग-अलग बैठाकर जैसी चौराहे स्थित आवास पर पहुंचे इसके बाद करीब 10:00 रात 10:00 बजे तक सब से पूछताछ की गई उसके बाद सभी को फार्म हाउस पहुंचाया गया रियल एस्टेट कारोबारी से जुड़ा है। भाजपा नेता का भतीजा शाहगंज आयकर विभाग की टीम शुक्रवार को सुबह भाजपा नेता ओम प्रकाश जयसवाल के भतीजे सुजीत जसवाल के आजमगढ़ रोड के पंचवटी कॉलोनी स्थित आवास पर छापेमारी की टीम पूरे दिन जांच पड़ताल और पूछताछ में जुटी रही बताया जाता है कि सुजीत जमीन की खरीद-फरोख्त का कारोबार करते थे मिल के पार्टनर से भी हुई पूछताछ
आयकर विभाग कारोबारी के आवास से रात में ब्रीफकेस लेकर फार्म हाउस पहुंचे


     भाजपा नेता की पूर्वांचल फ्लोर मिल प्राइवेट लिमिटेड पर बुधवार की रात 9:00 बजे जांच टीम के अधिकारियों ने ओमप्रकाश के एक पार्टनर को बुलाकर पूछताछ की चर्चा है कि रात 11:00 बजे जब पार्टनर घर जाने की बात किए तो अधिकारियों ने उन्हें रोकना चाहा लेकिन व्यवसाई ने तबीयत का खराब होने का हवाला दिया जिसके बाद टीम ने घर भेज दिया हालांकि उनकी गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा है साथ ही शुक्रवार को दोपहर पुनः बुलाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई थी।

No comments: