अंबेडकरनगर । प्रधानमंत्री स्व निधि योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में किया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति, नाला सफाई एवं जल निकासी, प्लास्टिक पॉलिथीन कैरी बैग्स प्रतिबंध पर का
![]() |
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने दिया जरूरी निर्देश |
र्रवाई की प्रगति, पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत प्रगति, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत वित्तीय /भौतिक प्रगति, अन्य निर्माण कार्य की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय, सार्वजनिक शौचालय, सामुदायिक शौचालय, पिंक शौचालय ,कूड़ा कलेक्शन, साफ- सफाई एवं ब्लीचिंग व दवा का छिड़काव व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना अंतर्गत अघतन प्रगति की समीक्षा तथा मा० काशीराम आवास योजना की गहनता से समीक्षा की गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी समस्त अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश देते हुए कहा कि नगर पालिका की साफ-सफाई ,जल निकासी तथा ब्लीचिंग व दवा का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान मौके पर अतिरिक्त उप जिलाधिकारी भरत लाल सरोज, समस्त अधिशासी अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment