अम्बेडकरनगर।
 |
सरसों तेल का नमूना लेते कर्मचारी |
 |
नमूनों को संग्रहीत करने खाद्य सुरक्षा की टीमें |
 |
मिलावटी पदार्थों की जाँच करती खाद्य सुरक्षा की टीम |
अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश शासन, जिलाधिकारी अंबेडकरनगर व राजवंश श्रीवास्तव अभिहित अधिकारी के निर्देश पर जनपद में दालों एवं सरसों के तेल में मिलावट के विरुद्ध चल रहे अभियान में, के०के० उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकर नगर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने आज दिनांक 23-7-2021 बसखारी बाजार में, सुरेन्द्र कुमार की दुकान का निरीक्षण कर मटर दाल का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया।वही कटोखर के हंसवर बाजार में आपरेटर पवन कुमार का निरीक्षण कर सरसों तेल का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया । बसखारी रोड पर,दुग्ध विक्रेता अखिलेश यादव से दूध का नमूना,पराग दुग्ध अवशीतन केन्द्र का निरीक्षण कर दूध का नमूना तथा राहुल डेयरी का निरीक्षण कर पनीर का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया। आज कुल 5 नमूने जांच भेजे गए। साथ ही संबंधित को निर्देशित करते हुए बताया कि यदि मिलावटी खाद्य पदार्थ की वितरित करते हुए पाए गए तो कठोर कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों में हंसराज प्रसाद, गुलाब चंद गुप्ता चित्रसेन, अखिलेश मौर्य व रत्नाकर पांडे मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment