Breaking

Friday, July 23, 2021

अम्बेडकरनगर शिक्षकों नियुक्ति पत्र मिलने पर खिले चेहरे


 अंबेडकर नगर 23 जुलाई 2021। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में 69000 पदों के सापेक्ष शेष जनपद अंबेडकरनगर हेतु आवंटित 57 पदों के सापेक्ष 49 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों द्वारा लोक भवन लखनऊ से किया गया। जिसका सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार अंबेडकरनगर में दिखाया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा नवनियुक्त सहायक अध्यापक से संवाद किया गया ।उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त सहायक अध्यापक लगन व मेहनत के साथ छात्रों को शिक्षा देने के साथ-साथ छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के पश्चात जनपद अंबेडकर नगर में चयनित अभ्यर्थियों को कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय विधायक टांडा श्रीमती संजू देवी ,विधायक आलापुर श्रीमती अनीता कमल, जिलाधिकारी श्री सैमुअल पॉल एन के कर कमलों द्वारा 49 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ मिथिलेश त्रिपाठी,बेसिक शिक्षा अधिकारी बी पी सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी, नवनियुक्त सहायक अध्यापक मौके पर उपस्थित रहे।

No comments: