 |
बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन |
 |
उद्योग बंधुओं के साथ बैठक करते जिलाधिकारी |
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों की समीक्षा एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा ,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा, एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा, औद्योगिक संगठनों/ उद्यमियों की समस्याओं के समाधान की बिंदुवार समीक्षा किया गया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उद्योग धंधों की समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि उद्योग बंधुओं को आने वाली समस्याओं का निस्तारण समय से किया जाए। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ,एलडीएम आशीष सिंह, संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी तथा व्यापार बंधु के लोग मौके पर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment