Breaking

Thursday, July 29, 2021

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

 


अंबेडकर नगर जिलाधिकारी ने जिला कारागार पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया जिला कारागार पहुंच कर कार्यालय में रखी फाइलों के रखरखाव के बारे में जानकारी ली वह आवश्यक दिशा निर्देश जेलर श्री गिरिजा गिरिजा शंकर यादव व डिप्टी जेलर श्री सीएल सरोज को दिया बताया कि फाइलों के रखरखाव में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए इसी क्रम में बंदियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर आवश्यक तैयारियों के विषय में जानकारी हासिल की।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

जिला कारागार में मरीज बंदियों का हालचाल पूछते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक

बंदी बैरक का निरीक्षण करते जिला अधिकारी और पुलिसकर्मी

बंदी बैरक का निरीक्षण करते जिला अधिकारी और पुलिसकर्मी

 जिलाधिकारी‚ सैमुअल पाॅल एन. एवं पुलिस अधीक्षक‚ अम्बेडकरनगर श्री आलोक प्रियदर्शी के साथ जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक श्रीमती हर्षिता मिश्रा‚ जेल चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार यादव‚ जेलर श्री गिरिजा शंकर यादव‚ डिप्टी जेलर श्री सी.एल. सरोज तथा फ़ार्मासिस्ट श्री अशोक कुमार पाण्डेय उपस्थित थे। कारागार की समस्त बैरकों‚ अस्पताल व महिला अहाते की सघन तलाशी भी कराई गई। निरीक्षण के दौरान कारागार में कोई निषिद्ध वस्तुएं नहीं पाई गईं। जिलाधिकारी द्वारा बंदियों से भोजन व उपचार के संबंध में पूछताछ की गई‚ बंदियों द्वारा भोजन अथवा इलाज के संबंध में किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई। तत्पश्चात् पाठशाला में शिक्षारत बंदियों से शिक्षण कार्य के संबंध में वार्ता की गई‚ बंदियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस हेतु की जा रही तैयारियों के विषय में काफ़ी उत्साह देखकर जिलाधिकारी महोदय द्वारा कारागार में लौटते अनुशासन हेतु पूर्ण संतोष व्यक्त किया गया। जेल अस्पताल में भर्ती मरीज़ बंदियों के स्वास्थ्य का जायजा लिया गया‚ स्वच्छता को देखकर जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। और प्रतिभावान बंदियों के प्रोत्साहन हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराए जाने हेतु जेल अधीक्षक को आश्वस्त भी किया।

No comments: