अंबेडकर नगर विकासखंड बसखारी के ड्वाकरा हाल में गुरुवार को नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों को सम्मानित करने के लिए भाजपा की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
भाजपा के पदाधिकारियों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य व नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में कपिल देव वर्मा ने सर्वप्रथम नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अंग वस्त्र भेंटकर उनका माल्यार्पण किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने ग्राम प्रधानों को शुभकामना देते हुए अपने अपने ग्राम पंचायतों में विकास की गंगा बहाने की अपील की। निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने सम्मान समारोह में भाजपा सरकार की बखान करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में बिना सौतेला व्यवहार किये सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर चल रही है। ग्राम पंचायतों में अनेक योजना चलाकर यूद्ध स्तर पर विकास की रुपरेखा खींची जा रही है। तथा आखिरी गरीब व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, पेंशन, मनरेगा के तहत बेहतर तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन कराने में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का योगदान अतुलनीय होता है। ग्राम प्रधान गांव का मुखिया होने के साथ-साथ गांव का प्रथम नागरिक भी माना जाता है। इस दौरान रूद्र प्रसाद उपाध्याय, शैलेश पांडेय, शुभम सिंह पालीवाल, सुग्रीम कनौजिया, विजय विश्वकर्मा, बसंत पाठक समेत आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment