अम्बेडकरनगर जनसेवा केंद्र संचालकों ने किया कलेक्ट्रेट के निकट प्रदर्शन
केंद्र सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक ग्राम सभा में सचिवालय की स्थापना के बाद अपनी कार्य योजना को घर घर पहुंचने के लिए ग्राम सचिव की नियक्ति करने का मन बना है तो दूसरी तरफ मेरिट के आधार पर समस्त ग्राम पंचायत में भर्ती प्रक्रिया चालू हो चुकी है । इसी कड़ी में समस्त जनसेवा केंद्र संचालको ने प्राथमिकता दिए जाने की मांग की गई इसी सम्बन्ध में लगभग १०० जनसेवा केंद्र संचालको ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए प्राथमिकता दिय जाने की मांग की ।
जनसेवा केंद्र का अध्यक्ष अजय वर्मा कहा कि पंचायत ऑपरेटरों की भर्ती में जो सीएससी वीएलई पूर्व से ही सरकार की तमाम योजनाओं जैसे कोरोना टीकाकरण, आय, जाति, निवास, खतौनी की नकल, परिवार रजिस्टर की नकल, आयुष्मान कार्ड, आर्थिक जनगणना, पीएमजीडिसा, किसान सम्मान निधि ,बैंकिंग सर्विस, जन्म प्रमाण पत्र, आदि सेवाएं को गांव-गांव तक पहुंचा रहे हैं। उनके साथ यह न्याय होना चाहिए की पंचायत स्तर पर जो कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती होनी है उसमें प्राथमिकता दी जाए, क्योंकि वह पूर्व से ही डाटा एंट्री कंप्यूटर के बारे में सभी जानकारियां हैं। उनको किसी अनुभव की जरूरत नहीं है उन्होंने बताया कि पूर्व से ही ग्राम पंचायत स्तर पर सीएससी संचालक नियुक्ति मिलने की आस लगाए लगभग एक दशक से कार्य करते चले आ रहे हैं। वही अपने अनुभव से सभी लक्ष्यों को पूर्व भी कर रहे हैं इसी क्रम में गुरुवार को कलेक्ट्रेट के निकट पहुंच कर अपर जिलाधिकारी को इस संबंध में अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा और बताया कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तो हम विधान भवन का घेराव करेंगे ज्ञापन देने के दौरान अजय कुमार, सुनील वर्मा, अरुण सिंह, नीरज मौर्य, हरिओम मौर्य, पंकज कुमार, अजीत वर्मा, अनिल दुबे, आनंद कुमार, मनीष कुमार, अजीत कुमार यादव, अब्दुल करीम, वीरेंद्र, करमजीत, सोहन, सुधांशु, रमाकांत, विजेंद्र उपाध्याय, अजय वर्मा, रवि कुमार, अमरेश कुमार, रवि वर्मा, रामजन्म, अंकित वर्मा, महेंद्र गुप्ता, अनमोल कुमार, जितेंद्र कुमार मौर्य, बृजेश कुमार मौर्या, संदीप कुमार मौर्या, जितेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, प्रकाश निषाद, विवेक, राज कुमार भार्गव, राहुल वर्मा, कमला प्रसाद, जगदीश वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या जनसेवा केंद्र संचालक में लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment