Breaking

Wednesday, July 28, 2021

अम्बेडकरनगर। जहरीले सांप के डसने से कर्मचारी की मौत।

अम्बेडकरनगर। साँप के काटने से एनटीपीसी कर्मचारी की मौत।
अंबेडकरनगर। एनटीपीसी में कार्यरत दो चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को सोमवार देर रात विषैले कीड़े ने काट लिया। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि बलिया निवासी धनंजय (20) पुत्र लल्लन व रणजीत (22) पुत्र श्रीलाल एनटीपीसी में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के पद पर काम करते है। दोनों कर्मचारी एनटीपीसी के पटेल कॉलोनी स्थित एक ही कमरे में रहते हैं। बताया जाता है कि रोजाना की तरह सोमवार रात दोनों खाना खाने के बाद सो रहे थे। आधी रात करीब अचानक धनंजय को लगा कि कुछ चुभ रहा है लेकिन नींद में कुछ भी समझ सके और सो गए। और मंगलवार सुबह उठने पर धनंजय की तबियत खराब हो गई। उसने साथी रणजीत को बताया कि उसके गले पर किसी कीड़े ने काटा है।रणजीत ने बताया कि उसकी अंगुली पर भी जहरीले कीड़े ने काटा है। लगातार बिगड़ती तबियत के बीच दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने धनंजय को मृत घोषित कर दिया। जबकि रणजीत का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, कोतवाल अमित कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी।

No comments: