Breaking

Wednesday, July 28, 2021

अम्बेडकरनगर कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस के लंबित सन्दर्भों की समीक्षा बैठक

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस के लंबित सन्दर्भों की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। जिसमें आईजीआरएस से सम्बन्धित डिफाल्टर सन्दर्भ पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर तत्काल डिफाल्टर सन्दर्भों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभागवार लंबित/डिफाल्टर शिकायतों की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल लंबित शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही/शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए.के. गुप्ता, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी भरत लाल सरोज, राम नारायण वर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी,समस्त खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

No comments: