Breaking

Wednesday, July 28, 2021

अम्बेडकरनगर। छुट्टा जानवर के चपेट में आने से घयाल युवक का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज।

class="separator" style="clear: both;">
अंबेडकरनगर। भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत साखवीर निवासी विनय सिंह उम्र 26 वर्ष पुत्र रामप्रसाद सिंह अकबरपुर अयोध्या मार्ग पर अकबरपुर से बाईक से घर जाते समय छुट्टा जानवर से टकरा कर घायल हो गए जिससे उसे काफी चोटें आई। बताया जाता है कि आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस को फ़ोन करके जिला अस्पताल भेजवाया गया। बताया जाता है कि विनय अकबरपुर में एक सरकारी डॉक्टर की गाड़ी के ड्राइवर थे।

No comments: