Breaking

Wednesday, July 28, 2021

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी ने विधुत विभाग के कर्मचारी व उपभोक्ताओं के साथ की गई समीक्षा बैठक दिया गया आवश्यक निर्देश।

अंबेडकरनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में बुनकर उपभोक्ताओं तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मीटर को परिसर के बाहर स्थापित किया जाय जिससे कि मीटर रीडिंग आसानी से हो सके वही पावरलूम के कनेक्शन पर प्रकार के जैसे घरेलू एवं कमर्शियल में विद्युत प्रयोग किया जाना, मृत व्यक्ति के नाम पर कनेक्शन का प्रयोग करना, बकाये परिसर पर नए कनेक्शन की मांग करना, एकल बिंदु कनेक्शन, एक परिसर पर स्थापित कनेक्शन से दूसरे परिसर में विद्युत का उपभोग करना, हथकरघा विभाग द्वारा प्रदत्त लिस्ट में नाम न होने पर बुनकर छूट की मांग करना तथा बिलिंग रेट पर बिंदुवार चर्चा किया गया। जिलाधिकारी ने उपभोक्ताओं से कहा कि line loss पर मीटर रीडिंग करने तथा मीटर बाहर लगाने एवं बदलने से मना नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता द्वारा सहयोग किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति मीटर के साथ किसी प्रकार की कोई छेड़खानी करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई किया जाएगा। पावर लूम संयोजन पर घरेलू उपयोग नहीं किया जाएगा। विद्युत बिल पुराने दर से जमा किया जाता रहेगा जब तक नई दिशा निर्देश नहीं आता है। यदि कोई उपभोक्ता के मृतक हो जाता है तो उसका कनेक्शन उसके परिवार में वैधानिक वारिस के नाम परिवर्तन किया जाएगा। बिजली बिल को फ्लैट रेट पर जमा नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई किया जाएगा। इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, बुनकर उपभोक्ता, विद्युत विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

No comments: