Breaking

Sunday, August 1, 2021

अंबेडकर नगर पट्टे की जमीन को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट करानी ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

बसखारी थाना परिसर के बाहर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 अंबेडकर नगर बसखारी थाना क्षेत्र के बसहियां निवासी जगेश वर्मा पुत्र हंसराज को जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में पट्टा आवंटित किया गया था। बीते 15 जुलाई को नायब तहसीलदार राहुल सिंह व पुलिस की संयुक्त टीम ने पैमाइश कर भूखंड का सीमांकन भी कर दिया था। उसी भूखंड पर जगेश वर्मा अपने आवास का निर्माण कर रहा था। जिस पर बीते 29 जुलाई को पड़ोसी लालता प्रसाद व हरिपाल पुत्रगण भुलेसर, संजीव, बृजेश, अवधेश, अटल पुत्रगण लालता प्रसाद, लाजवंती पत्नी संजीव, अनीता पत्नी अवधेश, दिलीप पुत्र सुमेरीराम, अछैवर पुत्र रामाधार ने लाठी डंडा, लोहे की रॉड, व फावड़ा से जगेश की निर्माणाधीन मकान को गिराने लगे। विरोध करने पर विपक्षियों ने पीड़ितों की जमकर पिटाई भी की थी।तत्पश्चात जगेश के प्रार्थना पत्र पर बसखारी पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, गाली-गलौज, धमकी व तोड़फोड़ के आरोप में मुकदमा भी पंजीकृत किया था। आरोप है कि मुकदमा पंजीकृत होने से तिलमिलाये सभी आरोपी रविवार को एक बार पुनः नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सितारा देवी व प्रधान प्रतिनिधि फूलचंद के नेतृत्व में लगभग सैकड़ों लोगों ने अवशेष निर्माणाधीन गिराकर पूरी तरह से जमींदोज कर दिया। डरे सहमा पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से ग्राम प्रधान सितारा देवी समेत आधा दर्जन लोगों को थाने पर पूछताछ के ले आये तो साथ ग्रामीण आक्रोशित हो गये। सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने की तरफ कूच कर दिया एवं थाने का घेराव कर जमकर हंगामा काटना शुरू कर दी। हंगामे से पुलिस सक्रिय हो गयी। इस दौरान ग्रामीणों ने बगैर मास्क व सामाजिक दूरी के बिना ही थाने पर लगभग घंटों तक अराजकता फैलाते रहे। कुछ देर बाद थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने ग्रामीणों को समझा-बुझाया तथा महिला ग्राम प्रधान समेत सभी लोगों को वापस भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया किआरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्रवाई की जा रही है। कोविड-19 के गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में भी मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

No comments: