अंबेडकर नगर। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद सुरक्षा के लाभार्थियों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति व्यक्ति निशुल्क कराया जा रहा है। उक्त योजना का लाभ प्रत्येक वास्तविक लाभार्थियों को प्राप्त हो इसके दृष्टिगत इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आज दिनांक 5 अगस्त 2021 को माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा उक्त योजना के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित किया और लाभार्थियों से युक्त योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं के बारे में बताया गया। इसके पूर्व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में लाभार्थी को जानकारी दी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को जनपद अंबेडकर नगर के सभी उचित दर की दुकानों पर आज इस कार्यक्रम को महोत्सव के रूप में मनाया गया। जिसका सीधा प्रसारण भी लाभार्थियों को दिखाया गया।
बताते चले कि जिले के विभिन्न विकास खंड के समस्त सरकारी राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री अन्य योजना का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रधानमंत्री जी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीणों से बर्तालाप भी किया। कटेहरी विकासखंड के अंतर्गत हारी पुर ग्राम सभा में प्रधान बालकृष्ण तिवारी के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सभी राशन कार्ड के लाभार्थियों को निशुल्क 5 किलो राशन प्रतिमाह देने की योजना का शुभारंभ किया गया जिसमें ग्रामीणों ने पहुंचकर इसका लाभ उठाया और इस योजना की जमकर तारीफ की प्रधान ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति भूखा रहकर नहीं सोएगा इस योजना को कोटेदार मिथिलेश कुमारी ने भी ग्रामीणों को पूरा लाभ देने की योजना बताई अन्य ग्राम सभा में भी आज इस योजना का शुभारंभ किया गया ग्राम पंचायत सब ना मैं प्रधान अरविंद तिवारी ग्राम पंचायत बेनीपुर प्रधान सोनू सिंह ग्राम पंचायत घरवासपुर चौबे मैं प्रधान आरती कुमारी ग्राम पंचायत रानीपुर मोहन में प्रधान राजबली ग्राम पंचायत चि यू टी पारा मैं प्रधान शकुंतला देवी ग्राम पंचायत बैग पुर में प्रधान राजेंद्र यादव ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें ग्रामीणों ने मैं पहुंच कर इस कार्यक्रम का लाभ उठाया। साथ ही बृहस्पतिवार को क्षेत्र में अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया । इस आयोजन में भाजपा नेताओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया । आज से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अनाज वितरण का शुभारम्भ किया गया । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत कोटेदार रामू गुप्ता प्रतापपुर चमुर्खा के यहां निशुल्क अन्न वितरण किया गया । इस दौरान डा० राना रणधीर सिहं मण्डल अध्यक्ष अमरजीत मौर्य भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष अभिमन्युअग्रहरि संजय गौड ग्राम प्रधान विक्रम यादव, श्री प्रकाश मौर्य, सोनू अग्रहरि, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। भीटी मेंं सुनीता सिंह के यहां एक कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सभी राशन कार्ड के लाभार्थियों को निशुल्क 5 किलो राशन प्रतिमाह देने की योजना का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू व विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रमाशंकर सिंह रहे । मंच का संचालन खजुरी मंडल के मंडल महामंत्री रानेश पांडे ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दिलीप तिवारी ने किया । मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बखान किया । इस दौरान खंड विकास अधिकारी भीटी अनुराग सिंह ,तहसीलदार भीटी ज्ञानेंद्र कुमार यादव, पूर्ति निरीक्षक भीटी संजू सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डा राना वीर सिंह उर्फ बीरू सहित आदि लोग मौजूद रहे । वहीं जलालपुर अंबेडकर नगर, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान हो ! इस संकल्प के साथ सरकार काम कर रही है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ राजेश सिंह ने ग्राम पंचायत मछलीगाव के सरकारी राशन की दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अन्न महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा, जलालपुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में नगर के छह सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर भाजपा नेताओं की मौजूदगी में राशन वितरण शुभारंभ किया गया इस दौरान पूर्ति निरीक्षक राम सकल सुनील कुमार संजय सिंह तौसीफ सुरेश कुमार रामधारी संजय आदि लोग मौजूद रहे। उधर नगर के राशन की दुकानों पर भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र के मौजूदगी में खाद्यान्न का वितरण किया गया। विद्युतनगर विकास खंड टांडा के ग्राम पंचायत रामपुर कला ग्रामपंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा ने अन्न महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहाकि भाजपा सरकार द्वारा निःशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है सभी कार्डधारकों को इसका लाभ उठाना चाहिए इस दौरान ग्राम प्रधान अनिल कुमार वर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया वही विकासखंड टांडा के अंतर्गत ग्रामपंचायत रसूलपुर मुबारकपुर प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र पाल के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सभी राशन कार्ड के लाभार्थियों को निशुल्क 5 किलो राशन प्रतिमाह देने की योजना का शुभारंभ किया गया जिसमें ग्रामीणों ने पहुंचकर इसका लाभ उठाया और इस योजना की जमकर तारीफ की प्रधान ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति भूखा रहकर नहीं सोएगा इस योजना को कोटेदार शिवपूजन ग्रामीणों को पूरा लाभ देने की बात कही वही ग्राम पंचायत चिंतौरा में भी आज इस योजना का शुभारंभ पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने किया गया ग्राम प्रधान खुशीराम वर्मा,लक्खू वर्मा आदि मौजूद रहे। आलापुर अंबेडकरनगर खाद्यान्न योजना का शुभारंभ अनीता कमल ने आलापुर विधानसभा के बहरामपुर ग्राम पंचायत मे प्रधानमंत्री की महत्त्वाकांक्षी योजना गरीब कल्याण अन्न योजना के समारोह पूर्वक उद्घाटन व राशन वितरण करते हुए कहा कि भाजपा की प्रधानमंत्री मोदी जी तथा मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार मैं जो हर गरीब कल्याण योजना के लिए कार्य करती है ताकि कोई भी गरीब परिवार भोजन से वंचित न रह सके अपने दावे के साथ कहा कि विपक्षी पार्टियों के पास अब कोई भी आधार नहीं है जिससे वह दोबारा सत्ता में लौट सके प्रदेश की जनता ज प्रदेश में योगी के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाने के लिए परेशान है विधायक ने इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री जी की महत्त्वाकांक्षी योजना गरीब कल्याण अन्न योजना के औरांव,ग्राम सैदपुर रसीदपुर,ग्राम इन्दईपुर और ग्राम खजुरिया में पात्र लाभार्थियों को बैगसहित राशन का वितरण किया।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अवधेश कमल , विधायक मीडिया प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी, अलगूराम मद्देशिया, युवा मोर्चा जिला मंत्री अभयसिंह मोनू, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, राजेश्वर पाठक इस मौके पर ए आर ओ अमित सिंह वैश्य सहकारी सस्ते गल्ले की दुकान के प्रोपराइटर बुधराम यादव भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर शिवपूजन वर्मा मंडल अध्यक्ष अभिषेक निषाद पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद जायसवाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुमन पांडे इटोरी डोलीपुर महिला मोर्चा के क्षेत्रीय नेता प्रेमशिला यादव मंडल अध्यक्ष भगवान पांडे वरुण सिंह समेत आदि मौजूद रहे। विकासखंड अकबरपुर के ग्राम विजय गांव में बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अकबरपुर श्रीमती सरिता गुप्ता, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, नोडल अधिकारी/अपर आयुक्त श्री शिव पूजन, जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी , अन्य विभाग के अधिकारी /कर्मचारी,ग्रामीण /लाभार्थी उपस्थित रहे। विजय गांव में एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण लाभार्थियों को दिखाया गया। जनप्रतिनिधि के कर कमलों द्वारा निशुल्क राशन बैग्स में रखकर लाभार्थियों को वितरित किया गया।
No comments:
Post a Comment