नेहरू युवा केंद्र भाषण प्रतियोगिता का कर रहा है आयोजन
अम्बेडकरनगर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय थीम पर (सबका साथ ,सबका विकास ,सबका विश्वास ,सबका प्रयास) पर प्रत्येक ब्लॉक (केवल स्क्रीनिंग), जनपद, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन गणतंत्र दिवस समारोह 2022 के उपलक्ष में किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ अक्टूबर 2021 से हो रहा है। नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर कि जिला युवा अधिकारी सुश्री मीनू बोहरा द्वारा बताया गया कि सभी 18-29 वर्ष (01.04.2021) के इच्छुक पात्र युवा प्रतिभागी ब्लॉक स्तर भाषण प्रतियोगिता स्क्रीनिंग में भाग ले सकते हैं। प्रत्येक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में 03 युवाओ प्रथम, द्वितीय व तृतीय की स्क्रीनिंग की जाएगी और उन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आमंत्रित किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार विजेताओं को अगले उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा । जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। युवा अधिकारी ने बताया कि जनपद में सभी युवाओं को अवसर प्रदान करने के लिए केवल वह युवा पात्र है, जो भी युवा पिछले 5 वर्षों में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग ना लिया हो। भाषण प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी के लिए एनवाईकेएस की वेबसाइट www.nyks.nic.in से प्राप्त की जा सकती है। और विधिवत भरे हुए आवेदन और अन्य जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
Nehru Yuva Kendra is organizing speech competition.
Ambedkar Nagar. Like every year, this year also on the theme of patriotism and nation building by the Nehru Yuva Kendra Sangathan, a unit of the Ministry of Youth Affairs and Sports, on each block (screening only), on the theme (Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas, Sabka Prayas), Speech competition is being organized at the district, state and national level on the occasion of Republic Day celebrations 2022. Which is starting from October 2021. Meenu Bohra, District Youth Officer, Nehru Yuva Kendra Ambedkar Nagar informed that all interested eligible youth participants of 18-29 years (01.04.2021) can participate in the Block Level Speech Competition Screening. 03 youth first, second and third will be screened in each block level competition and they will be invited to the district level competition. The first prize winners of the district level competition will be invited to participate in the next higher level competitions. Prizes and certificates will be awarded to the first, second and third winners in the district, state and national level speech competitions. The youth officer said that to provide opportunities to all the youth in the district, only that youth is eligible, whoever has not participated in the competitions organized in the last 5 years. For more information about the Speech Contest, the website of NYKS can be obtained from www.nyks.nic.in. And for duly filled application and other information can contact the District Youth Officer of Nehru Yuva Kendra.

No comments:
Post a Comment