Breaking

Sunday, October 3, 2021

अम्बेडकरनगर। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का हुआ स्वागत

अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है । पूरे प्रदेश में जंगल राज ब्याप्त है । जंहा एक तरफ अपराधियों द्वारा लोगों की हत्याओं को अंजाम दिया जा रहा है  वहीं अब पुलिस भी झूठी शान में लोगों की हत्याएँ करने लगी है । और सरकार जांच के नाम पर अपनी जिम्मेदारी से मुकरती रही है । 

समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का स्वागत करते सपा कार्यकर्ता

बताते चलें कि उक्त बातें  रविवार को सपा के नव नियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता  प्रोफेसर धर्मेन्द्र यादव  ने  कटेहरी में स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कही । कहा कि आने वाला 2022  विधान सभा के  चुनाव मे सपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगी । भाजपा सरकार में महंगाई, भष्ट्राचार, अत्याचार, बेरोजगारी, महिलाओं के साथ बढते उत्पीडन आदि को जनता कभी बुला नहीं पाएगी । एक बार पुनः जनता माननीय अखिलेश यादव के विकास माडल को पंसद करते हुए उन्हे दोबारा मुख्यमंत्री बनाना चाह रही है । और सपा के बढते प्रभाव से सत्तारूढ़ भाजपा बौखला गई है । श्री यादव का   राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर यादव नगर से शिवबाबा तक दर्जनों जगहों पर सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया । यादव नगर में उग्रसेन यादव ,सूर्यदेव मिश्रा ,विजय यादव की अगुवाई में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, उसके बाद सपा कार्यालय पर पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय  ,डा आशीष पाण्डेय दीपू के नेतृत्व जोरदार स्वागत हुआ ।  कटेहरी में शनि मंदिर के पास पूर्व ब्लाक प्रमुख कटेहरी के सपा प्रत्याशी व छात्र सभा के जिला सचिव रघुविंदर सिंह यादव टोनू की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रोफेसर श्री यादव का जोरदार स्वागत किया गया । इसके बाद  रघुविंदर यादव ने उन्हें अपने आवास पर बुके भेंट कर  स्वागत किया । इस दौरान अरविंद यादव, इंद्रजीत यादव,  नंदू यादव, भोलू अग्रहरि सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें । शिवबाबा में बालाराम यादव , इंद्रजीत यादव की अगुआई में जरदस्त स्वागत किया गया ।

No comments: