Breaking

Monday, November 29, 2021

अम्बेडकरनगर। टी ई टी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक में साल्वर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार दो अम्बेडकरनगर के

 अम्बेडकरनगर। पूर्व में हुए टीजीटी परीक्षा को फुलप्रूफ बनाने की प्रदेश सरकार की मंशा को साल्वर गैंग ने आखिरकार भेद ही दिया जिले में स्थित तीन परीक्षा केंद्रों से छः लोगों को एसटीएफ व जलालपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है इसमें से चार को जलालपुर से तथा एक को अकबरपुर से गिरफ्तार किया गया है। परीक्षा को भेदने का मास्टरमाइंड प्रयागराज में एसटीएफ हिरासत में है। जिला अधिकारी से सैमुअल पाल एन वी पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि एसटीएफ लखनऊ यूनिट की सूचना पर जलालपुर पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर स्थानीय नरेंद्र देव इंटर कॉलेज जिससे 3 तथा बाहर से एक छात्र को गिरफ्तार किया इसके अलावा अकबरपुर बसखारी स्थित परीक्षा केंद्र से एक-एक छात्र को गिरफ्तार किया गया पकड़े गए लोगों में शामिल सचिन नाम के  छात्र ने बताया कि उसके पास जलालपुर के ही गणेशपुर के गांव के रहने वाले मनोज जो प्रयागराज में पढ़ते हैं। 

एक बार फिर साल्वर गैंग का हुआ प्रदफ़ास

अम्बेडकरनगर। प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में एक बार फिर अंबेडकरनगर से शातिरों की धर पकड़ हुई है। एसटीएफ ने महरूआ व जलालपुर थाना क्षेत्र के एक एक युवक को गिरफ्तार किया है। इन पर टीईटी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने तथा दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने का मामला पाया गया है। इससे पहले टीजीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में साल्वर गैंग का खुलासा करते हुए एसटीएफ ने जिले से छह शातिरों को गिरफ्तार किया था।

टीईटी परीक्षा लीक होने के बाद एक बार फिर अंबेडकरनगर का नाम प्रदेश में सुर्खियों में।

 एसटीएफ ने लखनऊ में बीते दिनों छापेमारी कर पेपर लीक मामले में जिन चार शातिर आरोपियों की गिरफ्तारी की है, उनमें एक अंबेडकरनगर जनपद के महरुआ थाना क्षेत्र का रामनगर कर्री निवासी है। पुलिस टीम ने आरोपी फौजदार वर्मा को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि इन आरोपियों ने प्रथम पाली का एक पेपर ४ लाख रुपए में खरीदा था, और उसे प्रति अभ्यर्थी ३० से ४० हजार रुपए में बेच रहे थे। इसके बाद एसटीएफ की एक अन्य टीम ने टीईटी परीक्षा के नाम पर फर्जीवाड़े में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसका मुकदमा अयोध्या जनपद के अयोध्या कोतवाली में लिखवाया गया। इसमें गिरफ्तार तीन आरोपियों में से एक आरोपी रमेश गुप्त अंबेडकनगर जनपद के जलालपुर थाना अन्तर्गत करौदी गांव का रहने वाला है। रमेश मकरन सिंह इंटर कॉलेज शाहजहांपुर में प्राइवेट टीचर है। इसके बाद रमेश ने दो अन्य आरोपियों संदीप व महेश के साथ मिलकर साल्वर के तौर पर काम करना स्वीकार किया। रमेश ने 26 नवंबर को पप्पू आर्या के स्थान पर उत्तराखंड टेट की परीक्षा दी थी। तीनों अभियुक्तों का अयोध्या पुलिस ने चालान कर दिया।


जिले में किसी प्रतियोगी परीक्षा के नाम पर अभियुक्तों के पकड़े जाने का यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले टीजीटी परीक्षा में भी एसटीएफ ने छापेमारी कर कुल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। इनकी पहचान साल्वर गैंग के तौर पर हुई थी। बसखारी, अकबरपुर व जलालपुर से एसटीएफ व जनपद पुलिस ने यह गिरफ्तारी की थी। इसमें आरोप था कि मोबाइल व्हाटसएप पर पहले से ही प्रश्नपत्र का उत्तर आ गया था। उधर डीएलएड परीक्षा के दौरान भी गड़बड़ी के आरोप सामने आए थे, लेकिन कोई स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया था।

No comments: