Breaking

Friday, December 3, 2021

अम्बेडकरनगर। चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के दरगाह चुंगी तिराहे से दो वर्ष पूर्व से चोरी के आरोप में वांछित चल रहा अंतर्जनपदीय शातिर चोर को बसखारी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया। बसखारी थाना क्षेत्र के भटपुरवा निवासी आनंद प्रकाश गांधी पुत्र जगदीश्वर के घर से वर्ष 2019 के 28/29 मई की रात्रि को अज्ञात

चोरी का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

चोर ने मौका पाकर छत के रास्ते से घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर लाखों रुपए की जेवरात तथा 70 हजार नगदी पर हाथ साफ कर आसानी से फरार हो गया था। सुबह आनंद प्रकाश के जगने पर चोरी की जानकारी हुई। आनंद प्रकाश ने तत्काल बसखारी थाने पर अज्ञात के खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात के खिलाफ चोरी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत करवाया था। बसखारी थाने के उपनिरीक्षक अनिल वर्मा मुख्य आरक्षी बाबर अली, आरक्षी आशुतोष शर्मा के साथ बसखारी कस्बे में शुक्रवार सुबह गश्त कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दरगाह चुंगी तिराहे से एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम सादिर पुत्र अब्दुल रशीद निवासी भौंरा तालाब लोहटा वाराणसी बताया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान सादिर ने दो वर्ष पूर्व भटपुरवा में चोरी करने की बात कबूल की। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

No comments: