अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी अम्बेडकरनगर जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में जिलेभर में लोक सभा प्रवास योजना की बैठकें और कार्यक्रम लगातार जारी है। भाजपा 2024 की लोक सभा के आम चुनाव में अंबेडकर नगर की लोक सभा सीट अपने पक्ष में करने की तैयारी में अभी से लग गई है।
लोक सभा प्रवास योजना के लोक सभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू और लोक सभा संयोजक अवधेश द्विवेदी ने शनिवार को अकबरपुर और जलालपुर विधान सभा क्षेत्रों की बैठक कर कार्य की दृष्टि से विधान सभाओं को सम्भाग में विभाजित कर कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने का कार्यकर्ताओं से आवाहन किया। सभी संभागों की बैठकें 13 दिसम्बर को सम्पन्न कराने का निर्णय किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए लोक सभा प्रवास योजना प्रभारी/ अयोध्या अंबेडकर नगर जिला कोआपरेटिव बैंक चेयर मैन धर्मेन्द्र सिंह टिल्लू ने कहा कि लोक सभा प्रवास योजना की कार्य योजना को बूथ स्तर तक विस्तारित कर करणीय कार्य किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा गांव,गरीब,किसान और शहरी क्षेत्रों में विकास की जो गाथा शुरू किया गया है उसको जन जन और गांव गली तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की किसी न किसी लाभकारी योजना का लाभ परिवारों को मिल रहा है।
विधान सभा प्रवास योजना की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि संगठन द्वारा सौंपे गए दायित्व के अनुसार कार्य किया जाना चाहिए।संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और कार्य हमारी पहचान है।संगठन की योजना रचना के अनुसार कार्य करने से सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि जन आकांक्षाओं को पूरा करने का कार्य भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकारें मोदी जी और मुख्य मंत्री योगी जी के नेतृत्व में कर रही हैं।
अवधेश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता ही उसकी रीढ़ है।भाजपा कार्यकर्ता लगातार संगठन के कार्य को करते हुए भारत को परम वैभव पर पहुंचाने का प्रयास करते रहता है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के जनहित की योजना सर्व व्यापी,सर्वग्राही,सर्व स्पर्शी है।जिसका लाभ बिना किसी भेदभाव किए सभी धर्म और समाज को मिल रहा है।
उपरोक्त अकबरपुर और जलालपुर विधान क्षेत्र के प्रवास योजना की बैठकों में मुख्य रूप से लोक सभा प्रवास मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,विधान सभा संयोजक आदर्श चौधरी, अनन्त राम मिश्र, प्रभारी राजेश सिंह बबलू, बजरंगी पाठक, डा संतोष सिंह, अरविंद सिंह डिंपू, शाश्वत मिश्र, अशोक उपाध्याय, सरिता वर्मा, रणंजय सिंह, रणविजय सिंह, अनिल वर्मा, हरि दर्शन राजभर, धर्मेन्द्र सिंह, उमाशंकर सिंह, दुर्गेश मिश्र, शीतल रानी, छाया पाठक, शिव शरण, तारा देवी, हितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
Ambedkar Nagar. Under the leadership of Bharatiya Janata Party Ambedkar Nagar District President Dr. Mithilesh Tripathi, the meetings and programs of the Lok Sabha Migration Scheme are going on continuously across the district. The BJP has already started preparing to win the Ambedkar Nagar Lok Sabha seat in its favor in the 2024 Lok Sabha elections.
Lok Sabha in-charge of Lok Sabha migration plan, Dharmendra Pratap Singh Tillu and Lok Sabha convenor Awadhesh Dwivedi on Saturday held a meeting of Akbarpur and Jalalpur assembly constituencies and appealed to the workers to work according to the work plan by dividing the assembly into divisions. did. It was decided to conclude the meetings of all the divisions on 13th December.
Addressing the meeting, Lok Sabha Pravas Yojana in-charge / Ayodhya Ambedkar Nagar District Cooperative Bank Chairman Dharmendra Singh Tillu said that work should be done by expanding the work plan of Lok Sabha Pravas Yojana to the booth level. He said that BJP's center And it is the responsibility of all of us to take the saga of development started by the state government in villages, poor, farmers and urban areas to the people and the villages. is getting
Addressing the meeting of the Legislative Assembly Migration Scheme, BJP District President Dr. Mithilesh Tripathi said that work should be done according to the responsibility assigned by the organization. Our commitment and work towards the organization is our identity. By working according to the plan of the organization Will surely succeed. He said that the central and state governments of the BJP are doing the work of fulfilling the aspirations of the people under the leadership of Modi ji and Chief Minister Yogi ji.
Awadhesh Dwivedi said that the worker of BJP is its backbone. While doing the work of the organization, the worker of BJP continuously tries to take India to the ultimate glory. Whose benefit is being received by all religions and societies without any discrimination.
Lok Sabha migration media in-charge Balmiki Upadhyay, Vidhan Sabha convenor Adarsh Chaudhary, Anant Ram Mishra, in-charge Rajesh Singh Bablu, Bajrangi Pathak, Dr. Santosh Singh, Arvind Singh Dimpu, Shashwat in the meetings of the above mentioned Akbarpur and Jalalpur Legislative Constituencies. Mishra, Ashok Upadhyay, Sarita Verma, Rananjay Singh, Ranvijay Singh, Anil Verma, Hari Darshan Rajbhar, Dharmendra Singh, Umashankar Singh, Durgesh Mishra, Sheetal Rani, Chhaya Pathak, Shiv Sharan, Tara Devi, Hitendra Singh etc were present.
No comments:
Post a Comment