अम्बेडकरनगर। बीते 20 जून की रात विवाहिता द्वारा संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या मामले में पुलिस टीम के द्वारा जांच में पाया गया कि महिला ने आत्महत्या नहीं कि थी बल्कि उसकी हत्या कर शव को फांसी लगाकर आत्महत्या का रूप दिया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि अहिरौली थाना क्षेत्र के कटघरवा गांव निवासी राजेश कुमार यादव की पत्नी सीमा 27 वर्ष की कमरे में फांसी से झूलते हुए शव बरामद किया गया था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति व दो अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत करके मामले की छानबीन कर रही थी। पुलिस द्वारा जांच उसके पति द्वारा मृतिका को फांसी पर लटका कर हत्या कर दी गई थी पुलिस के अनुसार 23 जून को तिवारीपुर चौराहे के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त राजेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो पूरा मामला सामने आ गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद फंदे से लटका कर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का रूप दिया गया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रस्सी को बरामद करते हुए अभियुक्त विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment