Breaking

Saturday, July 29, 2023

जल्द खाली हो सरकारी भूमि।

अम्बेडकरनगर। नगर पालिका टाण्डा क्षेत्र मंदिर निर्माण के नाम पर धीरे धीरे पूरे मकान का निर्माण करने का मामला प्रकाश में आ रहा है। ग्रामीणों द्वारा किये गए शिकायत के बाद भी प्रशासन अबैध कब्जे को हटाना मुनासिब नहीं समझ रहा है। जबकि शासन द्वारा सख्त निर्देश है कि सामाजिक भूमि पर अधिग्रहण को जल्द से जल्द खाली करा दिया जाए।

गौरतलब है कि टाण्डा क्षेत्र अंतर्गत गाटा संख्या 92 सुरक्षित भूमि अलीमुद्दीनपुर नगर क्षेत्र टांडा फायर स्टेशन के आगे पर सालों से अवैध रूप से सुरेश खटीक कब्जा शातिराना अंदाज में छोटे से मंदिर का निर्माण करते करते पूरे मकान का निर्माण कर लिया, शिकायत के बाद भी प्रशासन का मौन धारण किये हुए हैं। जबकि सुप्रीम कोर्ट का खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने का सख्त आदेश के बावजूद प्रशासन द्वारा अभी तक खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जे को हटाया नहीं


गया। लोग बताते हैं कि यह युवक इतना शातिर है कि कभी हिंदू भावनाओं के नाम पर कभी गरीबी का हवाला देते हुए लगातार खलिहान की भूमि पर कब्जा करता जा रहा यदि प्रशासन ने इस पर ध्यान ना दिया तो निश्चित तौर पर सुरक्षित खलियान की भूमि पूरी तरीके से कब्जा हो जाएगी। इतना ही नहीं इस व्यक्ति द्वारा पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर आवास भी पास करा लिया गया है। जबकि इस तरह की प्रक्रिया या तो खुद की जमीन पर या फिर पट्टे की भूमि पर प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जा सकता है। माननीय जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित है कि किसी भी सुरक्षित भूमि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा ना होने पाए कहीं ना कहीं उप जिलाधिकारी महोदय की यह जिम्मेदारी है कि खलिहान की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।

No comments: