अम्बेडकरनगर। जलालपुर जैतपुर पुलिस ने आत्महत्या करने के लिए उकसाने के मामले में दर्ज मुकदमे में वांछित अभियुक्त को अचलनगर तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा जैतपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अचलनगर तिराहे से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित अभियुक्त मयंक सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासी शिवपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गौरतलब है बीते 21 अप्रैल को जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपाल गांव निवासी युवक विवेक और दिलीप धरिकार के बीच मामूली बाद बात को लेकर को लेकर मारपीट हो गई थी दिलीप ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया था पुलिस ने दिलीप की तहरीर पर विवेक को थाने पर ले जाकर बैठा दिया था । मयंक स्वयं और उसकी मां व बहन ने विवेक की बहन निधि से एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज हो जाने की बात बताया तो बहन निधि अवसाद में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। जिसके बाद पुलिस मयंक और उसकी मां, बहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना कर रही थी । उपरोक्त मामले में ही मयंक आरोपी था जिसके तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस संबंध में जैतपुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
No comments:
Post a Comment