Breaking

Tuesday, October 31, 2023

करवा चौथ के पहले हुई जमकर खरीदारी।

महगाई के बावजूद भी करवा चौथ की रही रौनक।

पति की लम्बी उम्र के लिए रखेंगी निर्जला व्रत।

अम्बेडकरनगर। सराफा बाजार में बढ़ते घटते दामों के बावजूद इस नवरात्र के बाद अब करवा चौथ से पहले सराफा बाजार चमक गया है। लंबे समय बाद सराफा बाजार में रौनक लौटी है। हालांकि सोने-चांदी के भाव में अस्थिरता का दौर लगातार बरकरार है। नवरात्र के बाद फिलहाल सराफा बाजार में करवा चौथ पर्व को लेकर ज्वैलरी की जमकर खरीददारी हो रही है।


नवरात्रि के बाद से बाजार के सभी सेक्टर में रौनक लौट आई है। नवरात्र में खरीददारी के बाद अब महिलाएं करवा चौथ के व्रत को लेकर खरीददारी कर रही हैं। हालांकि सोने व चांदी की दरों में रोजाना बदलाव हो रहा है। करवा चौथ के एक दिन पहले ही सराफा मार्केट में शोरूमों पर ज्वैलरी खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही। इस बार यहां पर दिल्ली, मेरठ, कोलकाता, आगरा, राजकोट समेत अन्य स्थानों से ज्वैलरी मंगाई जाती है। करवा चौथ को लेकर इस समय सराफा मार्केट में सबसे अधिक बिक्री बिछुए, पायल, पायजेब की चल रही है, इसके अलावा गले के सेट व मंगलसूत्र की सराफा मार्केट में डिमांड बढ़ी हुई है। अमरदीप आभूषण केन्द्र के विकास सेठ व अमरजीत सेठ ने बताया कि इस बार करवा चौथ को लेकर सराफा मार्केट में सोने के उत्पादों में गले का सेट, मंगलसूत्र, अंगूठी, झुमकों की अधिक डिमांड हैं। भारी ज्वैलरी के बजाय हल्के वजन की ज्वैलरी महिलाओं को पसंद आ रही है। सराफा मार्केट में हॉलमार्क ज्वैलरी ग्राहकों को मिल रही है। मंगलसूत्र 25 हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक सराफा बाजार में उपलब्ध है। इसके अलावा आर्थिक क्षमता के अनुसार लोग खरीदारी कर रहे हैं। महिलाओं को ज्यादातर राजकोट के बिछुए व पायल व चांदी की ज्वैलरी में इस समय नग जड़े बिछुए, पेंच वाले पायल, हुक वाले पायल व पेंच वाली पायजेब महिलाएं खरीद रही हैं। सराफा मार्केट में 500 रुपये से लेकर 2 हजार रुपये तक के बिछुए मौजूद हैं। बिछुओं में तीन व चार का सेट बाजार में आया है। पायल की कीमत 3 हजार से सराफा मार्केट में शुरूआत है।



गल्ला मंडी स्थिति एस आर ज्वेल्स के राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सराफा मार्केट में करवा चौथ की खरीददारी शुरू हो चुकी है। महिलाएं करवा चौथ को लेकर खरीदारी कर रही हैं। शादियों को लेकर भी लोग ज्वैलरी लेने के लिए आ रहे हैं। सोने-चांदी के रेट में उतार चढ़ाव के कारण दिक्कत आ रही है। भाव स्थिर हो या फिर गिरावट के साथ थमे तो सेल में और तेजी आएगी। हमारे संस्थान में यूनिक डिजाइन के जेवर जैसे राजकोट पायल, विछुआ इसके अलावा मेरठ व दिल्ली के भी ज्वैलरी ज्यूलरी उपलब्ध है।

No comments: