अम्बेडकरनगर। 12 फरवरी बुधवार को माघी पूर्णिमा स्नान का विशेष महत्व है। वैदिक पंचांग के अनुसार यह स्नान 11 फरवरी को शाम 6 बजकर 55 मिनट से 12 फरवरी को शाम 7 बजकर 22 मिनट तक रहेगा। पिछले 27 दिनों में करीब 43 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान कर चुके हैं जबकि अनुमान लगाया जा रहा था कि 45 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में 40 करोड़ लोग पपहुँचेगे।
महाकुंभ में पहुँचने वाले सभी मार्गों पर लगा लंबा जाम।
अगर आप जाने का मूड बना रहें हैं तो पूरी जानकारी कर लें।
आप मैप में देख सकते हैं कि जिस भी मार्ग पर लाल निशान है उस पर जाने से आपको जाम का सामना करना पड़ सकता है इसलिए जरूरी है कि पहले से ही आप अच्छी तरह से जानकारी कर लें।
महाकुंभ के बारे में यहाँ पढ़े - कापी पेस्ट
जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर अविनाश सिंह महाकुंभ मेला को देखते जनपद के विभिन्न मार्गों से होकर अयोध्या धाम एवं अपने गंतव्य को गुजर रहे श्रद्धालुओं के लिए सुगम आवागमन एवं यातायात तथा अन्य आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, एवं उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी के साथ आवागमन के प्रमुख मार्गों एवं स्थलों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे दोस्तपुर रोड गौहन्ना चौराहा, यादव नगर, चनहा चौराहा सहित विभिन्न स्थलों पर पहुँचकर स्थिति का अवलोकन किया और ड्यूटी प्वाइंट पर लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने महाकुंभ मेला के आयोजन में अम्बेडकरनगर से होकर जाने और आने वाले वाहनों एवं श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के दृष्टिगत नियमित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सजग रहने तथा शासन के मंशानुसार प्रत्येक श्रद्धालु को यातायात एवं आवागमन की सुगम एवं सुचारु व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
![]() |
श्रद्धालुओं को लंच पैकेट देते अधिकारी |
जनपद से गुजरकर अपने गंतव्य को जाने वाले सभी श्रद्धालुओ के लिए शासन के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा खाने-पीने, ठहरने आदि जनपद के विभिन्न स्थानों पर व्यवस्था की गई है। जहां श्रद्धालुओं को जलपान एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है श्रद्धालु जो अच्छी यादें महाकुंभ प्रयागराज से लेकर आए हैं उसी प्रकार से अच्छी यादें अम्बेडकरनगर से अयोध्या एवं अपने गंतव्य को लेकर जाएं।
No comments:
Post a Comment