अंबेडकर नगर धान की फसल में खाद की उपलब्धता ना होने से किसानों को काफी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है सरकार की मंशा ड्रूट सभी साधन सहकारी समिति पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया पोटाश सुपर की उपलब्धता बराबर बनी रहे इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश पहले ही दिया जा चुका है बावजूद इसके ज्यादातर सहकारी समिति पर यूरिया की किल्लत से किसानों को खुदरा दुकानदारों से महंगे दामों पर यूरिया खरीद करनी पड़ रही है जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं बल्कि दूरदराज के खुदरा दुकानदारों से खाद की खरीददारी करने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। कटेहरी साधन सहकारी समिति प्रतापपुर चमुर्खा पर यूरिया ना उपलब्ध होने के कारण किसानों को खुदरा व्यापारियों के यहां से महंगे दामों पर यूरिया लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है । वर्तमान समय में धान की रोपाई समाप्त होने के बाद अधिकांशत एक सप्ताह बाद धान की फसलों में यूरिया व अन्य उर्वरक किसानों द्वारा डाला जाता है इधर करीब 15 दिन से उक्त समिति पर यूरिया उपलब्ध ना होने के कारण किसानों को मंहगे दामों पर यूरिया खरीदने पर विवश होना पड़ रहा है ।साधन सहकारी संघ समिति के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि यूरिया उठान के लिए सभी कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है शीघ्र ही समित पर यूरिया उपलब्ध हो जाएगी ।
Thursday, July 22, 2021
अंबेडकर नगर धान की फसल में खाद की उपलब्धता ना होने से किसानों को काफी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है सरकार की मंशा ड्रूट सभी साधन सहकारी समिति पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया पोटाश सुपर की उपलब्धता बराबर बनी रहे इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश पहले ही दिया जा चुका है बावजूद इसके ज्यादातर सहकारी समिति पर यूरिया की किल्लत से किसानों को खुदरा दुकानदारों से महंगे दामों पर यूरिया खरीद करनी पड़ रही है जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं बल्कि दूरदराज के खुदरा दुकानदारों से खाद की खरीददारी करने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। कटेहरी साधन सहकारी समिति प्रतापपुर चमुर्खा पर यूरिया ना उपलब्ध होने के कारण किसानों को खुदरा व्यापारियों के यहां से महंगे दामों पर यूरिया लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है । वर्तमान समय में धान की रोपाई समाप्त होने के बाद अधिकांशत एक सप्ताह बाद धान की फसलों में यूरिया व अन्य उर्वरक किसानों द्वारा डाला जाता है इधर करीब 15 दिन से उक्त समिति पर यूरिया उपलब्ध ना होने के कारण किसानों को मंहगे दामों पर यूरिया खरीदने पर विवश होना पड़ रहा है ।साधन सहकारी संघ समिति के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि यूरिया उठान के लिए सभी कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है शीघ्र ही समित पर यूरिया उपलब्ध हो जाएगी ।
About Ambedkarnagar
Sora Blogging Tips is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of sora blogging tips is to provide the best quality blogger templates.
news
Labels:
news
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
sahi hai badi mushkil hoti hai
Post a Comment