अम्बेडकरनगर। जिले में चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रहे हैं चाहे वह चैन उसने सूची या फिर मोबाइल की चाहे घर में चोरी अंबेडकर नगर के विभिन्न थानों में मोबाइल चोरी की दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर जिले की पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर चोरी और गायब हुए 101 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। टीम ने बताया कि बाजार में इन सभी मोबाइल की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। इसमें ज्यादातर मल्टीमीडिया, एंड्राइड मोबाइल फोन हैं। पुलिस ने तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ राजेसुल्तानपुर थाना एवं अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि सर्विलांस सेल प्रभारी विनोद कुमार सिंह एवं विनय कुमार यादव कुछ महीनों से इन मोबाइल फोन की तलाश में लगे थे। सर्विलांस के जरिए इन मोबाइलों के चलाने वालों से फोन बरामद हुए। चोरी हुए मोबाइल को बरामद करने में स्थानीय पुलिस की मदद ली गई। चोरी के मोबाइल फोन के साथ जहांगीरगंज थाने के सुजावलपुर गांव के हिमांशू वर्मा और ऐनवा गांव के अमन यादव को गिरफ्तार कर
राजेसुल्तानपुर थाने में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अकबरपुर ब्लाक के रामनगर जोगापुर गांव के नीलेश यादव को भी चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसपर अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मोबाइल बरामद करने और आरोपितों को गिरफ्तार करने में राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, एसआई कृपाशंकर यादव, अमित तिवारी, भूपेंद्र यादव, रूमा व सचिन कुमार को शाबाशी दी है।चेन खींचकर टप्पेबाज फरार
अम्बेडकरनगर। ज़िले में आपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिनदहाड़े महिला टप्पेबाजों ने चेन स्नेचिग की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गईं। राजेसुल्तानपुर थाने के मजगवां की सुमित्रा देवी बाजार से ऑटो में बैठकर पदुमपुर की ओर आ रही थीं। आटो में सवार दो महिलाएं पहले से ही ऑटो में बैठी थी महिला के बैठने के बाद ही उसके पैर को दबा दिया जैसे ही महिला नीचे झुकी की दोनों महिलाओं ने चेन स्नेचिग की घटना को अंजाम देकर ऑटो से उतर कर चली गई। महिला जब तक कुछ समझ पाती दोनों जा चुकी थीं। पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत की, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि चेन स्नेचिग की घटना नहीं है। महिला आटो से उतरी तो उसके गले में चेन नहीं थी। हो सकता है कि कहीं गिर गई हो या कोई निकाल लिया हो, जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment