अम्बेडकरनगर। जलालपुर कटका थाना क्षेत्र के दुलहूपुर कला गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। ग्रमीणों ने किसी तरह से हत्यारोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।
गांव में मची भगदड़
जानकारी के अनुसार शनिवार को दिनदहाड़े हत्या की खबर सुनते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। और लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। घटनास्थल पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने बताया कि घर के बरामदे में सो रहे सेवानिवृत्त शिक्षक की उनके ही पुत्र ने दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में नामजद केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी की मानसिक हालात ठीक नहीं रहता। नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बेटे ने क्यों कि पिता की हत्या
उधर, दिनदहाड़े हुई इस जघन्य घटना से गांव में सनसनी का माहौल व्याप्त है। कटका थाना क्षेत्र के दुल्हूपुर कला गांव में शनिवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे उस समय अफरातफरी मच गई, जब गांव निवासी सेवानिवृत्त परिषदीय शिक्षक रामसुमेर (75) की हत्या हो जाने की खबर गांव में फैली। ग्रामीण रोने पीटने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर के बरामदे में चारपाई पर रामसुमेर का खून से लथपथ शव पड़ा है। बगल में ही खून से सनी कुल्हाड़ी लिए उनका ही पुत्र राकेश खड़ा है। ग्रामीण घटना से स्तब्ध थे तो वहीं परिजनों में रोना पीटना मचा था। ग्रामीणों ने हिम्मत कर आरोपी को कुल्हाड़ी सहित पकड़ लिया। सूचना मिलते ही कटका पुलिस मौके पर पहुंची ने आरोपी को कुल्हाड़ी सहित हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा घटना को लेकर आरोपी से की गई पूछताछ में कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया। पुलिस आरोपी को लेकर थाने चली गई, जबकि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments:
Post a Comment