![]() |
अकबरपुर डिपो पर खड़ी परिवहन निगम की बस है |
अंबेडकर नगर जहां एक तरफ यात्री बन रहे हैं वहीं दूसरी तरफ यात्रियों की सुविधाओं के प्रति कोई सजगता नहीं दिखाई दे रही है आपको बता दें कि राज्य परिवहन निगम अकबरपुर डिपो यात्रियों के लिए कई दशक से आवागमन के मामले में बड़ी उम्मीद का इंतजार रहा है प्रदेश के तमाम छोटे-बड़े शहरों का आवागमन के साथ-साथ दिल्ली तक की यात्रा भी परिवहन निगम की बसों के जरिए यात्री करते चले आ रहे हैं एक तरफ जहां अधिकतर ट्रेनों का संचालन बंद रहने के दौरान आवागमन के लिए बड़ी उम्मीदों का सबब बनी राज्य परिवहन निगम की बसों से यात्रियों को तगड़ा झटका लगा है कारण यह है कि अकबरपुर डिपो के खस्ताहाल बसों के चलते सुचारु ढंग से यात्री यात्रा नहीं कर पा रहे हैं वही निगम कि आय तो बढ़ी लेकिन अकबरपुर डिपो से यात्रियों की सुविधाओं में तेजी से कमी दर्ज की जा रही है सबसे बड़ा प्रमाण यही है कि एक समय अकबरपुर डिपो पर 73 बसों के बेड़े वाले डिपो में अब सिर्फ 57 बसें ही हैं इसमें से भी 10 बसें नीलामी की सीमा पार कर चुकी हैं जबकि 10 बसें आगामी सितंबर में नीलामी की अवधि पार कर जाएंगे कुल मिलाकर 20बसें खटारा हो चुकी है अब बात यह है कि 57 बसों में 20 बस को नीलाम कर दिया जाए तो केवल 37 बसें ही अकबरपुर डिपो पर बचेंगे। अब बात यह है कि आने वाले समय में यात्रियों को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है अकबरपुर डिपो में अस्थाना भाव के चलते बैठने की समुचित सुविधा ना होना भी यात्रियों को परेशान कर रहा है वहीं राज्य परिवहन निगम का अकबरपुर डिपो यात्रियों के लिए कई दशक से आवागमन के मामले में बड़ी उम्मीद का इंतजार था इसके बाद से ही अकबरपुर डिपो के कायापलट की जो उम्मीद लगाई जा रही थी वह भी अब धीरे-धीरे कम होने लगी है मौजूदा समय में उपेक्षा के चलते अकबरपुर डिपो पूरी तरह बदहाल का शिकार हो चुका है।
![]() |
अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर लोगों की लगी भीड़ |
अकबरपुर डिपो में बस खड़ा करने के लिए जगह की कमी।
शासन की मंशा अनूप अकबरपुर डिपो में पिछले कई वर्षों से नजरअंदाज किया जा रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि डिपो परिसर मैं यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह डेंजरस सेंड ही नहीं है और तो और बस खड़ा करने के लिए भी कोई स्थान निश्चित नहीं है ऐसे में तमाम यात्रियों को या तो बाहर स्थित दुकानों में रुकना पड़ता है या फिर लंबे समय तक खड़े रहकर बस का इंतजार करना पड़ता है डिपो परिसर में पेयजल की भी समुचित प्रबंध ना होने के चलते यात्रियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इसके अलावा ज्यादातर बसों के खराब हो जाने से उनके जहां-तहां बिगड़ जाने से संकट से यात्री लगातार जूते आ रहे हैं यात्रियों का कहना है कि डिपो की तरफ से विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए।
बसपा और सपा शासनकाल में अकबरपुर डिपो हटाने का कयास हुआ था तेज।
आपको बता दें कि एक बार बसपा शासनकाल में अकबरपुर डिपो को हटाकर पुराने तहसील तिराहे पर लाने की कयास तेज हो गई थी वहीं बीते 5 साल में ना तो बस डिपो हटाया गया और ना ही उसके सुचारू रूप से संचालन की कोई व्यवस्था की गई फिर बीते 5 साल बाद सपा शासनकाल में एक बार फिर अकबरपुर बस स्टेशन को इधर से उधर करने का फैसला लिया गया लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद भी बस डिपो की अस्थापना नहीं हो सकी वही पछले 4 साल में बढ़ गई डिपो की आए इस समय अकबरपुर बस डिपो के पास बस दो हजार अट्ठारह के जुलाई में जब 62 बस एसी तक 1 दिन की आवश्यक आय ₹573000 थी फिर अगले वित्तीय वर्ष 2019 के जुलाई माह में 62 वर्षों वर्षों में ₹533000 का राजस्व हासिल हुआ देखते-देखते 2020 के जुलाई में पूर्णमासी कब आज के चलते सिर्फ ₹408000 की आय हो सकी लेकिन पिछले दो हजार अट्ठारह और 19 से कुछ आवश्यक ही कम रहा जबकि जुलाई 2021 में अकबरपुर डिपो के पास सिर्फ 57 बसें ही थी तब सबसे ज्यादा ₹575000 की आय अकबरपुर डिपो को मिली यात्रियों का कहना है कि आए तो बढ़ रही है लेकिन निगम यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है यह स्थित अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है ।
जबकि एक तिहाई बसे हो चुकी है खटारा अकबरपुर डिपो में एक तिहाई बसे खटारा हो चुकी है जिसमें 57 बच्चे वाले में से 10 बसों की नीलामी के लिए रिपोर्ट निगम मुख्यालय को भेजी जा चुकी है जिसमें 10 बसे ऐसी चल रही है जो नीलामी की सीमा पार कर चुकी हैं जिसकी जरूरी मरम्मत के साथ में चलाया जा रहा है इसके अलावा 10 और ऐसे बस है जो आगामी सितंबर माह में नीलामी की एवज पूरी कर लेंगे इस अवसर पर आने वाले सितंबर माह तक 57 बसों में से कुल 20 की नीलामी की सीमा पार कर चुकी होंगी जाहिर तौर पर ऐसी बसों में यात्रा करना आम यात्रियों के लिए चुनौती भरा साबित हो सकता है वही आर्यन चौधरी का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर प्रबंध किए जा रहे हैं बसों का संचालन हो रहा है बसों को लेकर रिपोर्ट निगम स्तर पर भेजा गया है सभी बसों का फिलहाल बेहतर ढंग से संचालन हो रहा है।
No comments:
Post a Comment