Breaking

Monday, August 2, 2021

अम्बेडकरनगर। अध्यापक की हत्या मामले में हुई गिरफ्तारी भेजे गए जेल

  अम्बेडकरनगर। भीटी थाना क्षेत्र में पहली मिश्र का पूरा निवासी राम शंकर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली मुखबिर के सूचना पर रामशंकर की दूसरी पत्नी और प्रेमी को गिफ्तार कर लिया गया, और हत्या में प्रयुक्त किया गया लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद किया है।

पुलिस हिरासत में दोनों आरोपी रवि शंकर पाण्डेय व सुनीता

बताते चलें कि दिनांक 31/1 /2021 को ग्राम इटवा प्राइमरी स्कूल के सामने एक अध्यापक श्री राम शंकर पुत्र राम नायक मिश्रा निवासी पहली मिश्र का पुरवा थाना भीटी जनपद अंबेडकरनगर को गोली मारकर के हत्या कर दी गई थी जिसके संबंध में थाने में मुकदमा अपराध संख्या 110/ 2021 धारा 302 आईपीसी 120बी का अभियोग पंजीकृत हुआ था इस दौरान विवेचना अभियुक्त  रवि शंकर पाण्डेय पुत्र कल्लू पाण्डेय निवासी थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर व सुनीता पत्नी मृतक राम शंकर मिश्रा निवासी ग्राम पुरवा थाना जनपद अंबेडकरनगर थाना कोतवाली जनपद सुल्तानपुर किया गया था जिसकी आज सुबह प्रातः 7:30 बजे  महमदपुर मोड़ पर मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया, वही रवि शंकर पाण्डेय के कब्जे से एक लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर 6 जिंदा कारतूस 6 खोखा कारतूस व एक लाइसेंस रिवाल्वर की कॉपी एक मोटरसाइकिल बरामद हुई और अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मैं सुनीता पत्नी मृतक राम शंकर से सुल्तानपुर में मिला था उसकी मदद करने के बहाने उसके साथ प्रेम मोहब्बत करने लगा और राम शंकर की पत्नी सुनीता के साथ एक बार अश्लील हरकत करते हुए कमरे में पकड़े जाने के कारण सुनीता ने राम शंकर के खिलाफ थाना कोतवाली अकबरपुर में मुकदमा लिखवाया था जिससे राम शंकर और सुनीता में आपसी मतभेद भी हो जाने के कारण मुकदमा फैमिली कोर्ट में चलता रहा था, कि बिना निर्णय के ही राम शंकर द्वारा तीसरी शादी गीता से कर लिया था इससे नाराज सुनीता और रवि शंकर पाण्डेय ने सोचा कि अगर रास्ते से राम शंकर पाण्डेय को हटा दिया जाय तो सुनीता को  सरकारी नौकरी मिल जाएगी और हमारे भी प्रेम संबंध में कोई रुकावट नहीं आएगी। इस बात को लेकर दोनों आरोपी लगभग ढाई महीने से उसका पीछा कर रहे थे और दिनांक और फिर 31 जुलाई को स्कूल से पढ़ा कर आते समय रास्ते में मौका पाने पर रवि शंकर पाण्डेय ने अपनी सरकारी लाइसेंसी रिवाल्वर से इटवा स्कूल के पास जब मृतक खड़े होकर के पेशाब कर रहा था इस दौरान उसपर ताबड़तोड़ गोलियां की फायरिंग कर दी जिससे कि वह मौके पर ही गिर पड़े। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुचाया लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी।

No comments: