Breaking

Tuesday, September 7, 2021

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) अपनी स्थापना दिवस के 100वें वर्ष पूरे होने सम्मानित होंगे छात्र

 

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) अपनी स्थापना दिवस के 100वें वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शताब्दी समारोह के रूप में मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही साथ यहां से पढ़ कर प्रदेश व देश में जो छात्र छात्रायें उच्च स्तर पर है उनकों सम्मानित करने का प्रयोजन भी करने की तैयारी में है।

प्रयागराज।

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) अपनी स्थापना के 100वें वर्ष 2021 को शताब्दी समारोह के रूप में मनाने की तैयारी में जुटा है। आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों के साथ बोर्ड अपने यहां से पढ़े ऐसे पुरा छात्रों की सूची तैयार करा रहा है, जो प्रदेश व देश के स्तर पर ख्यातिनाम हैं। उन्हें सम्मानित करने की भी योजना है। यूपी बोर्ड अपनी उपलब्धियों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी देख रहा है। वह उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं। दरअसल, जब योगी आदित्यनाथ पढ़ाई कर रहे थे, तब उत्तराखंड अलग राज्य नही बना था और उत्तर प्रदेश में था। ऐसे में बोर्ड को पता चला कि उन्होंने यूपी बोर्ड से पढ़ाई की है। इसका सत्यापन कराकर शताब्दी समारोह में यूपी बोर्ड सीएम योगी को अपनी उपलब्धियों में दर्ज करेगा और सम्मानित करेगा। 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार में दोनों उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य भी यूपी बोर्ड से पढ़े हैं। इनके अलावा भी कई विभूतियां हैं, जिन्होंने यूपी बोर्ड के विद्यालयों से शिक्षा अर्जित कर देश और प्रदेश में विविध क्षेत्र में गौरव बढ़ाया है। इनमें राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द का नाम तो शीर्ष पर है।

यूपी बोर्ड को मिले 1843 नाम।

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अपने यहां से पढ़े ऐसे पुरा छात्रों की सूची तैयार करा रहा है। जिलों ने ऐसे 1843 पुरा छात्रों के नाम भेजे गए हैं, जो ज्यादा हैं। ऐसे में परिषद सचिव ने नामों की सूची लौटा दी है और देश प्रदेश में किए गए योगदान के क्रम में 200 से 250 नाम भेजने को कहा है।

तैयारियां शुरू लेकिन तारीख स्पष्ट नहीं।

शताब्दी समारोह आयोजित करने को लेकर तारीख अभी स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। योजना तैयार की जा रही है कि शताब्दी समारोह को लेकर यूपी बोर्ड मुख्यालय के साथ-साथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आयोजन हो। समारोह में देश-प्रदेश में योगदान देने वाले पुरा छात्रों को बुलाकर सम्मानित करने की भी तैयारी चल रही है।

No comments: