Breaking

Friday, September 17, 2021

अभियान चला कर 74 लीटर कच्ची शराब व लहन किया बरामद एक अभियुक्त को जेल

 दिनभर की खबरें के लिए पढ़ते रहे news24abn.in 


सुल्तानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हो रही अबैध शराब से मौत हो रही इसके लिए इस कार्य में जिम्मेदार लोगों पर कड़ा रुख करते हुए कहा है कि जो भी इस कार्य मे लिप्त पाया जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम में आबकारी आयुक्त महोदय व जिलाधिकारी महोदय, सुलतानपुर के निर्देश के क्रम में  जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी किया गया, साथ ही लोगों को नकली शराब के प्रति जागरूक भी किया और बताया कि नकली शराब को पीने से बचे और यदि आपके पास नकली शराब की बिक्री की जा रही है तो उसके बारे मि विभाग को सूचित करें। 


सुलतानपुर जिले में स्थित दर्जन भर गांवों में की गई छापेमारी। तथा वहां पर काम कर रहे मजदूरों को अवैध शराब के बारे में किया जागरूक। संयुक्त टीम द्वारा  कादीपुर सर्किल व जयसिंहपुर सर्किल के गोसाईगंज, मोतिगरपुर, थाना क्षेत्र में की गई कार्यवाही। एवं सुलतानपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के मल्लाह बस्ती, रानी की बगिया गोलाघाट में की गई छापेमारी यहाँ से 39 लीटर कच्ची शराब बरामद , साथ ही पांच अभियोग पंजीकृत व तीन को जेल भेजा गया। आबकारी आयुक्त महोदय  प्रयागराज, उत्तर प्रदेश व जिलाधिकारी महोदय सुलतानपुर के निर्देश के क्रम  में जिला आबकारी अधिकारी सुलतानपुर के नेतृत्व में अवैध शराब के निर्माण/परिवहन/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु आबकारी निरीक्षक डा महेंद्र प्रताप वर्मा ने संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई जिसमें कादीपुर तहसील के  कादीपुर थाना क्षेत्र के  रायबीगो गांव सिपाह, माझा आदि में दबिश दी गई । इसके अलावा जयसिंहपुर सर्किल गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गांव बेलहरी, मिश्रौली, गोरेगांव आदि गांवों में दबिश दी गई। जहां से 35 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया गया व तीन अभियोग पंजीकृत करते हुए एक अभियुक्त को जेल भेजा गया। 

साथ ही साथ चार कुंतल लहन मौके पर नष्ट किया गया। इसके अलावा सुलतानपुर कोतवाली क्षेत्र  के गांव रानी की बगिया , गोलाघाट मल्लाह बस्ती में  आबकारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र सिंह एवं निखिल गुप्ता मय स्टाफ  द्वारा छापेमारी की गई । जहां से चार लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। साथ ही साथ दबिश क्षेत्र में उपस्थित लोगों को  कच्ची शराब , मिलावटी शराब के प्रति  जागरूक किया गया। आबकारी निरीक्षक जयसिंहपुर डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि अभियान लगातार चलाकर पूरे क्षेत्र को कच्ची अवैध शराब से मुक्त कराया जायेगा। अवैध कच्ची शराब व मिलावटी /अपमिश्रण शराब में लिप्त लोगों को जेल के साथ साथ गंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

No comments: