अम्बेडकरनगर। प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती यह कहावत सही है कि अगर आप के अंदर कुछ करने की इच्छा शक्ति है तो आप देश क्या विदेशों में भी परचम लहरा सकते हैं। ऐसी ही एक मिसाल है अम्बेडकरनगर के एक छोटे से गांव के डॉ विश्वजीत सिंह की इन्होंने अपने परिवार व गुरुजनों के आशीर्वाद से विदेशों तक अपनी कामयाबी का मिशाल कायम किया है। डॉ विश्वजीत सिंह जी द्वारा अपनी प्रतिभा विदेशों तक फैलाकर अम्बेडकरनगर जिले को गौरवान्वित करने पर निज आवास टांडा आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू", किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अमित कुमार यादव "संजय", जिला सचिव शीतला प्रसाद श्रीवास्तव "सोनू", किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रघुनाथ पटेल तौफीक अहमद इदरीसी, रीतेश तिवारी, मो मुस्तफा अंसारी ने माल्यार्पण कर बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया
![]() |
बता दें कि डॉ विश्वजीत सिंह ने इण्टर तक की शिक्षा टांडा के आदर्श जनता इण्टर कालेज से हाशिल की, उसके बाद अखिल भारतीय मेडिकल स्नातकोत्तर में प्रवेश परीक्षा में स्थान प्राप्त करने के बाद कलकत्ता मेडिकल कॉलेज से एम.बी.बी.एस. की डिग्री 2010 में प्राप्त किया। वही 2012 में पुनः अखिल भारतीय मेडिकल स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त कर अस्थिव्यंग (Orthopedics) शल्य चिकित्सा में 2016 तक मुम्बई के प्रशिद्ध लोकमान्य तिलक मेडिकल कॉलेज में कार्य करते रहे। डॉ विश्वजीत सिंह ने अपनी इच्छाशक्ति को यही नहीं रोका बल्कि वे स्नातकोत्तर एम. एस आरथोपैडिक्स की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात रीड/मेरूदंड (स्पाइन सर्जरी) से सम्बंधित विकारों में विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए स्पाइन सर्जरी की उच्चतर प्रणाली का प्रशिक्षण प्राप्त किया। डॉ सिंह ने दो वर्षों तक दिल्ली के सुप्रसिद्ध स्पाइनल इंजरीज मेडिकल कॉलेज बसंतकुंज में प्रशिक्षण के पश्चात 1 वर्ष तक नोयडा के जे.पी. अस्पताल में अपनी सेवाएं दी। इसी तरह उनके बेहतर प्रशिक्षण और शोध कार्यों में रूचि होने के कारण अपनी तकनीकी क्षमता को आगे बढ़ाने के लिए दो वर्षों तक कनाडा के कैल्गरी स्पाइन प्रोग्राम में कार्यरत रहे। और वर्तमान समय में कनाडा के इसी मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक स्पाइन सर्जरी विभाग में अध्ययन और प्रशिक्षण कर रहे हैं। डॉ विश्वजीत सिंह ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य पुष्पा सिंह पिता जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह "कप्तान" व गूरूजन और परिवारीजन को देते हूए आदर्श जनता इण्टर कालेज के तत्कालीन प्रधानाचार्य स्व. राम आसर वर्मा को देते हुए नमन किया।
No comments:
Post a Comment